पाकिस्तान को आर्मी चीफ बिपिन रावत की चेतावनी, दोबारा न हो कारगिल जैसा दुस्साहस
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेताया है। उन्होंने कहा कि कारगिल जैसी घटना की दोबारा कोशिश न हो। यही नहीं थल सेना अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर हमारी एजेंसियों ने पर्याप्त सबूत दिये हैं कि इन सबके पीछे किसका हाथ था।
![पाकिस्तान को आर्मी चीफ बिपिन रावत की चेतावनी, दोबारा न हो कारगिल जैसा दुस्साहस Army chief general Bipin rawat warns pakistan पाकिस्तान को आर्मी चीफ बिपिन रावत की चेतावनी, दोबारा न हो कारगिल जैसा दुस्साहस](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/25145542/bipinrawat-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली, एएनआई। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कारगिल जैसी हिमाकत दोबारा करने की कोशिश न करे। संवाददाताओं से बात करते हुये सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सेना की मुस्तैदी के चलते घुसपैठ जैसी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि हमारी एजेंसियों ने पर्याप्त सबूत दिये हैं कि पुलवामा में क्या और किसके इशारे पर हुआ था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया था कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। इस पर आर्मी चीफ रावत ने कहा कि हम जानते हैं कि सच क्या है।
गौरतलब है कि साल 1999 में कारगिल की लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। भारत इस जीत की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। गौरतलब है कि 1999 में 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा कारगिल में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुये कब्जा करने की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना की बहादुरी के आगे पाक सैनिकों को उल्टे पांव भागना पड़ा था। 27 जुलाई को इस जीत के उपलक्ष्य में 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)