प्रयागराज: सेना के जवान पर लगा युवती के साथ गैंगरेप का आरोप, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
प्रयागराज में सेना के जवान की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सेना के जवान पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था.
![प्रयागराज: सेना के जवान पर लगा युवती के साथ गैंगरेप का आरोप, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला Army jawan beaten to death by people who allegedly gang rape a woman in prayagraj ANN प्रयागराज: सेना के जवान पर लगा युवती के साथ गैंगरेप का आरोप, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/01233553/crime.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. धूमनगंज इलाके में एक युवती के साथ गैंगरेप के आरोप के बाद सेना की जवान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि सेना के जवान ने अपने दोस्तों के साथ युवती के साथ गैंगरेप किया था. गैंगरेप की बात जब लोगों को पता लगी तो उन्होंने आर्मी जवान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
मृतक का नाम आशुतोष सिंह था और वो सेना में हवलदार के पद पर था. खबर के मुताबिक, आशुतोष और उसके पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ अक्सर बातचीत होती रहती थी. बताया जा रहा है कि आशुतोष बीती रात युवती को अपने साथ एसटीपी ट्रांसपोर्ट नगर लेकर गया था. आशुतोष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात लोग वहां पहुंच गए और आशुतोष की जमकर पिटाई कर दी. शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप आशुतोष के परिजनों ने युवती पर साजिश का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि साजिश के तहत आशुतोष की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
कासगंज में पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, दिल्ली से आए तीन तस्कर गिरफ्तार
नोएडा: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ 25 हजार का इनामी बदमाश, 27 मुकदमें हैं दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)