महाराजगंज के जवान की जम्मू-कश्मीर में मौत, खबर सुनकर बेहोश हुए पिता, गांव में मातम
यूपी के महाराजगंज के रहने वाले सेना के जवान चंद्रबदन शर्मा की जम्मू-कश्मीर में मौत हो गई. प्रशासन की तरफ से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है.
महाराजगंज. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी के किनारे सेना के जवान चंद्रबदन शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. 25 वर्षीय चंद्रबदन यूपी के महाराजगंज जिले के रहने वाले थे. चंद्रबदन की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके गांव सिसवनिया के लोग भी चंद्रबदन की मौत की खबर से सदमे में हैं. अब लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल हैं. परिजनों के मुताबिक रविवार की शाम तक पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा. मौत के कारणों की सटीक जानकारी की प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है.
बेटे की मौत की खबर के बाद बेहोश हुए पिता शनिवार की सुबह सिसवनिया गांव में सेना के जवान चंद्रबदन शर्मा के घर पर तमाम लोग पहुंचे. दोपहर तक उनके घर पर तमाम लोग उमड़ पड़े. सिसकते हुए शुभचिंतक, परिजन समेत इलाके के लोग गमगीन दिखे. सभी उनके अंतिम दर्शन की आस लगाए बैठे हैं. चंद्रबदन शर्मा के पिता भोला शर्मा गुजरात में काम करते हैं. उन्हें जब बेटे की मौत की जानकारी हुई तो वह बेहोश हो गए. चंद्रबदन की मां का निधन वर्ष 2000 में हुआ था. परिवार में उनका भाई और एक बहन है.
तीन दिन बाद छुट्टी पर आने वाले थे चंद्रबदन चंद्रबदन 10 फरवरी को एक महीने के छुट्टी पर घर आने वाले थे. उनकी छुट्टी मंजूर भी हो गई थी. अपने भाई और बहन को इसकी जानकारी उन्होंने फोन से दी. चंद्रबदन के आने की खबर पाकर सभी लोग खुश थे.
ये भी पढ़ें: