गाजीपुर: देश की सरहदों की निगहबानी कर देश की सुरक्षा करने वाले वीर जवान अपने घर परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जिला प्रशासन के लोगों का चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं. गाजीपुर के जमानिया थाना इलाके के बरुईन गांव के रहने वाले फौजी सलमान से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है. सलमान इस समय भारतीय सेना में तैनात हैं और इनके ससुराल में इनकी पत्नी और सास ही रहती हैं.


जान से मारने की धमकी दी जा रही है
सलमान को अपनी पत्नी और सास के साथ जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाते हुए देखा गया. जब फौजी सलमान से जानकारी ली गई तो पता चला कि उनके ससुराल में सास के नाम से प्रापर्टी है और दबंगो के साथ मिलकर पट्टीदार लगातार कब्जा करते जा रहे हैं. जब सलमान इस बात पर आपत्ति जताते हैं तो उनको जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.


जिलाधिकारी से की मुलाकात
सलमान ने ये भी बताया कि ससुराल में पत्नी और सास के अलावा कोई नहीं है. सास अमीना के नाम से लंबी चौड़ी प्रॉपर्टी है. लेकिन, इनका कोई नहीं होने की वजह से कुछ लोगों की नजर प्रॉपर्टी पर लग गई है. जिसको उनके ही पट्टीदार फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी बेचकर उस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि, आज भी खतौनी में उनकी सास अमीना का नाम दर्ज है जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की है.


जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश
वहीं, इस मामले पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि फौजी ने परिवार सहित उनसे मुलाकात की. जानकारी होने पर तत्काल उप जिलाधिकारी जमानिया को कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन को कब्जे से मुक्त कराने का निर्देश दिया है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: सीएम आदित्यनाथ के मुरीद हुए कांग्रेस विधायक, बोले- योगी जी की पूजा करता हूं


बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जीवित पक्षियों के आयात पर लगाई रोक