प्रयागराज में फौजी पर जानलेवा हमला, पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज किया
प्रयागराज में बदमाशों ने आयुध भंडार में नायक के पद पर तैनात एक फौजी को गोली मार दी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में आज बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा केंद्रीय आयुध भंडार में नायक के पद पर तैनात फौजी को दो गोलियां मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फौजी को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह ड्यूटी खत्म कर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा था।
फौजी को एक गोली सिर पर लगी है और दूसरी पीठ में। उसकी हालत बेहद नाजुक है। उसका इलाज मेडिकल कालेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल के आईसीयू में चल रहा है। फौजी पर जानलेवा हमला किसने और क्यों किया, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
यह सनसनीखेज वारदात दोपहर को यमुनापार के चाका इलाके में हुई। कन्हैया लाल द्विवेदी नाम के फौजी प्रयागराज के छिंवकी इलाके के केंद्रीय आयुध भंडार में नायक के पद पर तैनात हैं। आज दोपहर को कन्हैया द्विवेदी जब ड्यूटी खत्म कर वापस घर पहुंचे, तभी दरवाजे पर दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। कन्हैया को दो गोलियां लगीं। परिवार वालों ने किसी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।