उत्तराखंड: युवाओं को मिल रही है हथियार चलाने, लोड करने और सटीक निशाना लगाने की ट्रेनिंग, जानें- वजह
पौड़ी में सशस्त्र सीमा बल के कैंप में भारतीय सेना के जवानों की तरफ से हथिरारों को लोड करना, सटीक निशाना लगाना, मुठभेड़ में दुश्मनों को परास्त करना जैसी तमाम तकनीक युवाओं को सिखाई जा रही है. प्रशिक्षण ले रहे युवा भी काफी कुछ सीख रहे हैं.
देहरादून: पौड़ी में सशस्त्र सीमा बल के कैंप में सेना के जवान युवाओं को सैन्य अभ्यास के जरिए देश की सुरक्षा का दायरा बढाने के मकसद से प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रशिक्षण की वजह से सेना में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं राह आसान हो सकेगी और सेना में शामिल होने पर युवाओं को आगे प्रशिक्षण में किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अभी से युवाओं को सैन्य अभ्यास की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. युवाओं को हथियार चलाने, इन्हें लोड करने के साथ ही सटीक निशाना लगाने के तौर तरीकों के बारे में समझाया जा रहा है.
युवाओं को सिखाई जा रही हैं बारीकियां भारतीय सशस्त्र सीमा बल के कैंप में सेना के जवान युद्ध छिड़ जाने पर किस तरह से देश की सुरक्षा करते हैं इसकी बारीकि से युवा वाकिफ हो रहे हैं. भारतीय सेना के जवानों की तरफ से हथिरारों को लोड करना, सटीक निशाना लगाना, मुठभेड़ में दुश्मनों को परास्त करना जैसी तमाम तकनीक युवाओं को सिखाई जा रही है.
खुश हैं युवा प्रशिक्षण युवाओं के भविष्य की राह को आसाना बना सके और देश की सुरक्षा के लिए युवा काम आ सकें, इससे जुड़ी हर बारीकि उन्हें बताई जा रही है. सेना में कमांड दिया जाना, अनुशासन का पालन करना जैसे तमाम नियम और कायदों से भी युवाओं को अवगत कराया जा रहा है. प्रशिक्षण ले रहे छात्र भी काफी कुछ सीख रहे हैं और इस बात से खुश हैं कि प्रशिक्षण के जरिए सेना में भर्ती होने की उनकी राह आसान हो सकेगी.
सेना में शामिल होना गर्व की बात प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का कहना है कि सेना में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात होगी. वहीं एनसीसी के ट्रेनर लेफ्टिनेंट सीबी कोटनाला बताते हैं कि एनसीसी छात्रों की दिलचस्पी सेना की तरफ अधिक रहती है और उनकी राह को आसान करने के लिए इस तहर के प्रशिक्षण कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. आगे चलकर देश की सुरक्षा युवाओं के कंधों पर ही होगी इसलिए उन्हें सेना की तरफ प्रेरित करने के लिए सैन्य अभ्यास करवाया जाता है.
ये भी पढ़ें: