वाराणसी: संदेशों को प्रसारित करने वाला पत्र अब नए रंग में रंग चुका है और सेना के जवान इस फ़ोटो वाले पत्र को खूब सराहा रहे हैं. इसे प्रयोग में भी ला रहे हैं. घरों से दूर रहकर देश की सेवा करने वाले सेना के जवानों तक घरेलू सूचनाओं को पहुंचाने वाली चिट्ठियां हर सैनिक के लिए खास मायने रखती हैं. सेना के जवान अपने बारे में भी अपने घरवालों को सूचनाएं देते हैं लेकिन अब सेना के जवान अपनी फोटो लगे डाक टिकट बनवा रहे हैं और अपने घरों को भेज रहे हैं.


जवानों को खूब भा रही है माई स्टैंप स्कीम


आपको बता दें कि वाराणसी डाक विभाग द्वारा माई स्टैम्प स्कीम चलाई जा रही है. इसमें डाक टिकट पर अपनी फोटो चस्पा कराकर इसको खास बनाया जा रहा है. सीआरपीएफ के 100 जवानों ने इस माई स्टैम्प के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. किसी ने अपनी फोटो लगवाई है तो कोई अपने परिवार की फोटो लगवा रहा है. ये डाक टिकट जब इनके घरों को जाएंगे तो सिर्फ संदेश नहीं जाएगा बल्कि तस्वीर भावनाओं को भी व्यक्त करेगी.


टिकट के जरिये घरवालों तक अपनी भावनाएं पहुंचा रहे हैं


इसके साथ ही डाक टिकट पर देश की सेवा करने वाले जवानों की तस्वीर इसे और खास बना रही है. देश की रक्षा करने वालों का जुड़ाव इस डाक टिकट की नई सेवा से है और अब संदेश आते ही नहीं हैं, बल्कि इन जवानों की सलामती का संदेश इनके घरों तक जा रहा है और इनकी भावनाओ को दर्शा रहा है.


ये भी पढ़ें.


श्रावस्ती में चल रहा सफेद बालू का काला कारोबार, नेपाल के रास्ते भारत लाई जा रही अवैध खनन की खेप