मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. बुधवार को राजधानी लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले मेरठ में ही सामने आए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेरठ जेल प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. मेरठ की जेल से 280 कैदियों को बेल या पेरोल पर कुछ समय के लिए रिहा किया जाएगा. कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू हो जाएगी. बता दें कि बुधवार को मेरठ में कोरोना संक्रमण के 1732 नए मामले सामने आए हैं.
कैदियों को दिया जा रहा काढ़ा
कैदियों की रिहाई को लेकर जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए काढ़ा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 45 से 60 साल की आयु के कैदियों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है.
यूपी में कोरोना के 31165 नए केस
बता दें कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 31165 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 लोगों की मौत भी हुई. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब यूपी में 10 मई को सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: