गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. गाजियाबाद में भी इसकी शुरुआत की गई है, महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है. इसका रियलिटी चेक एबीपी गंगा के संवाददाता शक्ति सिंह ने गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल पहुंचकर किया. महिला जिला अस्पताल में पुरुष और महिलाओं को एक साथ ही वैक्सीन लगाई जा रही है.


अभी नहीं शुरू हो महिलाओं के लिये अलग व्यवस्था


महिला जिला अस्पताल की वैक्सीनेशन इंचार्ज से हमने बात की और जाना कि, महिलाओं के लिए जो व्यवस्था थी वह लागू नहीं हुई है. इसको लेकर डॉक्टर ने बताया कि अभी शुरुआत तो हुई है. लेकिन जो वैक्सीन के स्लॉट है, वह अभी एक साथ बुक हो गए है, जिससे जो व्यवस्था है वह लागू नहीं हुई है. लेकिन हम इसको देख रहे हैं. जल्द से जल्द हम इस तकनीकी समस्या को दूर कर लेंगे. 


व्यवस्था पूरी तरीके से लागू नहीं


गाजियाबाद में वैक्सीनेशन लगवाने की बात करें तो महिलाओं का प्रतिशत बहुत ही कम रहा है. इसको लेकर व्यवस्था की बात कही थी. लेकिन अभी यह व्यवस्था पूर्ण रुप से लागू नहीं हो पाई है. 


ये भी पढ़ें.


सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लगवाई वैक्सीन तो बीजेपी ने ये ट्वीट कर अखिलेश पर कसा तंज