हुड़दंगियों के लिए थानों में है गुलाल और गुजिया का इंतजाम, जानिए क्या है माजरा
बरेली में होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. थानों में गुलाल और गुजिया का इंतजाम किया गया है.
बरेली. पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि रंगों के इस त्योहार में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खलल डाल देते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए बरेली पुलिस ने नायाब तरीका अपनाया है. दरअसल, पुलिस इस बार ऐसे लोग जिन्हें किसी से भी खतरा है या जिससे खतरा है, दोनों पक्षों को थाने बुलाएगी. दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर होली का त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए पुलिस ने थाने में ही इंतजाम किए हैं. बरेली पुलिस के शांतिपूर्ण होली मनाने के तरीके की तारीफ हो रही हैं.
थाने में गुलाल और गुजिया का इंतजाम थानों में होली मनाने के लिए गुलाल और गुजिया का इंतजाम किया गया है. बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने बताया कि जिन लोगों से होली पर शांति भंग का खतरा है. ऐसे लोगों को पुलिस थाने में बुलाएगी और उनके लिए थाने में ही होली खेलने का इंतजाम किया जाएगा.
एडीजी ने आगे बताया कि जिनको किसी से खतरा है और जिनसे खतरा है, यानी कि दोनों ही पक्षों को पुलिस होली पर थाने बुलाकर अपनी हिरासत में रखेगी और वहां पर होली खेलने का सभी इंतजाम रहेगा. थाने में अबीर, गुलाल, रंग और गुजिया का इंतजाम पुलिस करेगी. इस तरह से यूपी पुलिस किसी को भी खून की होली नही खेलने देगी. उन्होंने कहा कि ऐसे शरारती लोग सावधान हो जाएं जो होली पर माहौल खराब करने की सोच रहे हैं. जोन के सभी 9 जिलों के थानों में ये व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: