Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लव कुश और आशीष पांडे की गिरफ्तारी हुई है. ये दोनों आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के साथी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.


लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हुई है. इनमें 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी बवाल में हुई है. किसानों का आरोप है कि वो कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे तब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद प्रदेश ही नहीं देश भर में बवाल मचा हुआ है.


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज लखीमपुर मामले पर यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी. राज्य सरकार को रिपोर्ट कल देनी है. कोर्ट ने घटना का पूरा ब्यौरा मांगा है और अब तक जांच में क्या हुआ है, इसकी भी जानकारी मांगी है. मामले पर कल सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और हिमा कोहली की बेंच ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है. आज कार्रवाई की शुरुआत में चीफ जस्टिस ने कहा कि परसों उन्हें दो वकीलों ने चिट्ठी लिखी थी. उसी पर यह संज्ञान लिया गया है. उन्होंने दोनों वकीलों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चल रही सुनवाई से जोड़ने के लिए कहा.


यह भी पढ़ें-


BJP National Executive: वरुण गांधी और मेनका गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर


लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से क्या बात हुई? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया जवाब