नोएडा, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री किशन पाल गुर्जर ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को निरस्त किए जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मतदाताओं को दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि घाटी की समस्या को “इतनी आसानी” से सुलझाया जा सकता है।


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री किशन पाल गुर्जर नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय संसदीय चर्चा ‘‘वर्बम बेलम” के समापन सत्र में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।


इस दौरान उन्होंने कहा, “हाल में एक बड़ी समस्या को सुलझाया गया है। इसके पीछे इच्छाशक्ति थी। किसी ने नहीं सोचा था कि कश्मीर की समस्या को इतनी आसानी से सुलझाया जा सकता है। यह सिर्फ मोदी या हमारी (सरकार की) ताकत नहीं थी बल्कि यह सभी मतदाताओं की ताकत थी।”