संसद में शपथ लेने पहुंचे अरुण गोविल ने कहा जय श्री राम, तो जवाब में लगे नारे- जय अवधेश
UP Politics: मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए बीजेपी नेता अरुण गोविल ने मंगलवार को शपथ ली. इस दौरान जय अवधेश के नारे लगे.
18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने शपथ ली. संस्कृत में शपथ लेने के बाद जब गोविल ने 'जय श्री राम' कहा तो उसके तुरंत बाद जय अवधेश के नारे लगने लगे. बता दें समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट लल्लू सिंह को मात दी थी. सदन शुरू होने के बाद दो दिन बाद से ही अवधेश विपक्ष की लाइन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ सबसे आगे बैठ रहे हैं.
जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.ृ गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी.
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली. मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली. शपथ से पहले उन्होंने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया
संसद में यूपी से सबसे पहले इस सांसद ने ली शपथ, हाथ में रखी संविधान की किताब
उधर, कांग्रेस के कुछ सांसदों ने हाथ में संविधान की प्रति लेकर लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ ली. अंबाला से कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर शपथ ली. रकीबुल हुसैन जो कि असम की धुबरी से चुने गए हैं, उन्होंने भी लोकसभा सदस्य की शपथ लेते समय हाथ में संविधान की कॉपी पकड़ी हुई थी.
इसी तरह झारखंड की लोहरदगा सीट से कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने भी हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ ली. कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने सोमवार को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा, रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा शामिल रहे.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. यह हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है, हम ऐसा होने नहीं देंगे. इसीलिए हमने शपथ लेते हुए संविधान को पकड़ा है. संदेश जा रहा है. हिंदुस्तान के संविधान को कोई शक्ति नहीं छू सकती.