Arun Govil Net Worth: अरुण गोविल के पास है एक मर्सिडीज कार, 3 करोड़ है संपत्ति, पत्नी के पास हैं 32 लाख से ज्यादा के जेवर
Meerut Lok Sabha सीट से BJP के प्रत्याशी Arun Govil के पास 10 लाख के स्वर्ण आभूषण हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 32 लाख से ज्यादा रुपये के आभूषण हैं.
Arun Govil Net Worth: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने मंगलवार को नामांकन किया.नामांकन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के पास जमा कराए गए हलफनामे के अनुसार बीजेपी नेता के पास एक मर्सिडीज कार है.
निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार अरुण गोविल के पास 220 ग्राम सोने के आभूषण हैं जिसकी कुल कीमत 10 लाख 92 हजार 291 रुपये है.इसके अलावा उनकी पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 32 लाख 89 हजार 51 रुपये के 600 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं. अरुण गोविल के पास जहां कुल संपत्ति 3 करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये है तो वहीं उनकी पत्नी की कुल संपत्तियों का मूल्य 2 करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये है.
निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार गोविल और उनकी पत्नी के खिलाफ किसी भी अदालत में कोई मामला नहीं चल रहा है और न ही किसी थाने में उनके खिलाफ कोई मामला किसी धारा में दर्ज है.
मेरा किसी से मुकाबला नहीं- अरुण गोविल
अरुण गोविल के पास जहां 3 लाख 75 हजार रुपये कैश हैं तो वहीं उनके पत्नी के पास 4 लाख सात हजार 500 रुपये की नकदी है. इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशी के खाते में 1 करोड़ 34 लाख 9 हजार 71 रुपये खाते में हैं. वहीं उनकी पत्नी लेखा के अकाउंट में 80 लाख 43 हजार 149 रुपये हैं.गोविल दंपति के पास खेती या गैर कृषि कार्य वाली कोई जमीन नहीं है. इसके अलावा उन्हें विरासत में भी कुछ नहीं मिला है.
उधर, नामांकन के बाद मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि कि मेरी घर वापसी हो गई है, ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिसने राम का चरित्र किया हो उसे घर लौटने का मौका मिला है. देश में राममय माहौल है, जो राष्ट्रवादी है वो 400 का आंकड़ा पार कराएंगे. आज रोड शो में भीड़ देखकर मैं उत्साहित हूं, अभिभूत हूं और ये मेरे पति प्यार, सम्मान और उत्साह है, मैं किसी से मुकाबला नहीं करता.