Ghosi By Poll: घोसी उपचुनाव के प्रचार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर आज रविवार (20 अगस्त) को एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं इस घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. अरुण राजभर ने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा के अराजक गुंड़े हमारे प्रत्याशी पर स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं.


इसके साथ ही अरुण राजभर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा- "सपा को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा तो पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर सपा कार्यकर्ता स्याही फेंक रहे हैं, जनता का अपारसमर्थन दारा चौहान के साथ हैं, सपा हताश निराश भयभीत है इसी लिए सपा के गुंडागर्दी, अराजकता को जनता नकार रही है जनता का विश्वास विकास पर है, पीएम मोदी, सीएम योगी और ओम प्रकाश राजभर पर है, जनता 5 सितंबर को सपा को जवाब दे देगी."



जानकारी के मुताबिक स्याही फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया. दारा सिंह चौहान के साथ उनके समर्थक और सुरक्षाकर्मी भी थे लेकिन कोई भी इसे टाल नहीं सका. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. घोसी में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने नामांकन दाखिल कर दिया है, नामांकन की आखिरी तारीख 17 अगस्त थी. घोसी विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 8 सितंबर को होगी. इससे पहले दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. वह 2017-22 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में मंत्री थे.


Hindu Gaurav Diwas: कल्याण सिंह की पुण्य तिथि से हिंदुत्व को धार देगी बीजेपी, हर साल मनाया जाएगा हिंदू गौरव दिवस