लखनऊ, एबीपी गंगा। राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। अरुण सिंह ने यूपी विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नामांकन पत्र भरा। बता दें इस उपचुनाव में अभी तक किसी और दल के प्रत्याशी ने राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल नहीं किया है। अरुण सिंह रष्ट्रीय सेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं।
किसी भी प्रत्याशी के मैदान में न उतरने के कारण भाजपा के अरुण सिंह का राज्यसभा में जाना तय है। राज्यसभा की खाली सीट के लिए उपचुनाव का मतदान 12 दिसंबर को होगा। सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि पांच बजे से मतगणना होगी। इसका परिणाम भी 12 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। इस खाली सीट पर निर्वाचन सम्पन्न कराने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है।
पर्चा दाखिल करने के बाद अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'लंबे समय तक बीजेपी के संगठन में मैने काम किया है, पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसको पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाया है। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे राज्यसभा की जिम्मेदारी दी है उसपर भी पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा।'
अरुण सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के वैधा गांव के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है। सिंह ने मिर्जापुर शहर के माता प्रसाद भीख इंटर कालेज से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की है और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा से की थी। वर्तमान में वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।