Ramlala Darshan: राम मंदिर का उद्घाटन बीते महीने 22 तारीख को हुआ था. इसके बाद रामलला का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर रोज करीब दो लाख से ज्यादा भक्त राम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर अब कई राज्यों के राजनेता भी दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम में मंगलावार को रामलला के दरबार में अरुणाचल प्रदेश की पूरी कैबिनेट पहुंचेगी.


मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पूरी कैबिनेट मंगलवार को अयोध्या पहुंच रही है. सीएम खांडू समेत सभी कैबिनेट मंत्री रामलला के दर्शन करेंगे. ये सभी विशेष विमान से अयोध्या आ रहे हैं. इस विशेष विमान से करीब 70 लोग अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दूसरी ओर श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन की कतार टूटने नहीं दी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले एक सप्ताह के अंदर करीब 19 लाख रामभक्तों ने नव्य-भव्य मंदिर में दर्शन-पूजन कर किया है.


BJP के इन बड़े नेताओं का कट सकता है टिकट! इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार, नए चेहरे लड़ेंगे चुनाव, लिस्ट में कई दिग्गज


उच्चस्तरीय कमेटी गठित
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है. जिसकी देखरेख में श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ दर्शन-पूजन की व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े थे. प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर से लेकर मंदिर परिसर में दिनभर जय श्रीराम का जयघोष गूंज रहा है.


देश-विदेश, विभिन्न राज्यों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर बीजेपी का अयोध्या दर्शन अभियान भी चल रहा है. इस अभियान के तहत बीजेपी ने हर दिन 50 हजार भक्तों को रामलला का दर्शन कराने का लक्ष्य रखा हुआ है. ये अभियान अलगे 24 मार्च तक चलेगा. इसके लिए पार्टी ने हर स्तर पर तैयारी की है.