उत्तराखंड में फ्री बिजली के बाद केजरीवाल का एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
![उत्तराखंड में फ्री बिजली के बाद केजरीवाल का एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की मांग Arvind Kejriwal demands bharat ratna for late sunderlal bahuguna writes letter to Prime Minister उत्तराखंड में फ्री बिजली के बाद केजरीवाल का एक और दांव, सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/287db4bbf27ce802d87d5b77c1504f96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) इन चुनाव में पहली बार मैदान में उतर रही है. उत्तराखंड में फ्री बिजली जैसे कई मुद्दों पर आप अपनी सियासी जमीन तैयार कर रही है. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और दांव खेला है. उन्होंने दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग कर डाली है.
अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. केजरीवाल ने इस चिट्ठी में लिखा, "दिल्ली सरकार की ओर से मेरा आपसे अनुरोध है कि श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाए. हमारा मानना है कि श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न प्रदान करने से इस सम्मान का ही सम्मान होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप दिल्ली सरकार के इस निवेदन पर गौर करेंगे."
प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न देने की माँग की। pic.twitter.com/OpEJV7YjOu
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 17, 2021
दिल्ली विधानसभा में सुंदरलाल बहुगुणा की तस्वीर
इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की याद में वृक्षारोपण और उनके चित्र का अनावरण किया था.
गौरतलब है कि जानेमाने पर्यावरणविद एवं उत्तराखंड में ‘चिपको आंदोलन’ के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा का 21 मई को निधन हो गया था. ‘चिपको आंदोलन’ वन संरक्षण अभियान था जो 1973 में शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें:
यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही सरकार, जहां हिंसा हुई वहां रद्द हो चुनाव- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने की अनीता यादव से मुलाकात, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई थी अभद्रता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)