UP News: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में होने वाले अगले चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने कहा है कि आप अगला यूपी चुनाव पूरे दमखम से लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress), आप के मेनिफेस्टो पर कर्नाटक का चुनाव जीती है.


इससे पहले यूपी नगर निकाय चुनाव में आप के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद और पार्षदों के साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मीटिंग की. मीटिंग के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "यूपी बीजेपी का गढ़ माना जाता है. वहां बीजेपी और सपा उम्मीदवारों को हराया, उसके लिए बधाई. आप ने देश में राजनीति का नैरेटिव बदलने की कोशिश की है. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी हमारे मेनिफेस्टो पर चुनाव जीती है. हम कहते हैं फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को हजार रुपये देंगे, तो वे भी कहते हैं कि हम देंगे. अब तो बीजेपी ने भी यह सब कहना शुरू कर दिया है."


'दिल्ली के काम की खुशबू हर तरफ फैल रही'


केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली में हमने खूब काम किए. पहले राजनीति में जाति और हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट मांगा जाता था. आज लोग हमसे पूछते हैं कि आपका वोट बैंक कौन है? आज जो भी इस मुल्क की तरक्की चाहता है, वो हमारा वोट बैंक है. 75 साल में ये भी स्कूल-अस्पताल ठीक कर सकते थे लेकिन उनकी नियत नहीं थी. आज लोग इसीलिए हमें पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमारे काम को देखा है. आज दिल्ली के काम की खुशबू हर तरफ फैल रही है.


केजरीवाल बोले- हमें यूपी में संगठन बनाना है


आप संयोजक ने कहा, "यूपी के जो नतीजे आए हैं, ये बताते हैं कि अब लोग तैयार हैं, वे भी चाहते हैं कि प्रदेश में एक ऐसी सरकार आए, जो काम करें. हमें यूपी में संगठन बनाना है. हमारे नए संगठन मंत्री संदीप पाठक बहुत अच्छा संगठन बनाते हैं. गुजरात में उन्होंने शानदार संगठन बनाया और हमने मोदी-शाह के गढ़ में 14 फीसदी वोट हासिल किए. यूपी में भी संगठन बनाएंगे और अगर मजबूत संगठन बन गया, तो कोई माई का लाल हमें हरा नहीं सकता है."


हमारी सरकार ने नायक की तरह काम किया- केजरीवाल


दिल्ली के सीएम ने कहा कि 49 दिन की देश की राजधानी में हमारी सरकार ने नायक की तरह काम किया, उसने आप के लिए असीम संभावनाएं खोल दीं. उसी तरह से आपके पास यूपी में मौका है. एक चेयरमैन या सभासद के रूप में आपके काम से आस-पास के इलाकों में आपके काम की बात फैलेगी. आप लोगों के जरिए हमें यूपी में एंट्री मिलेगी. मैं यूपी भी पक्का आऊंगा. अगला यूपी चुनाव हम पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी में 'रामराज हटाओ' के बयान पर घमासान, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के अयोध्या के संत