(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal in Ayodhya: केजरीवाल का बड़ा दांव, यूपी में सरकार बनने पर रामलला के दर्शन की फ्री व्यवस्था होगी
दिल्ली के Chief Minister Arvind Kejriwal ने मंगलवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने कहा कि, राज्य में अगर आप की सरकार बनती है तो सभी को मुफ्त दर्शन की व्यवस्था की जाएगी.
Arvind Kejriwal in Ayodhya: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री आज अयोध्या में हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया. रामलला की आरती उतारी और उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री कल सुल्तानपुर कोर्ट में हाजिर होने के लिए सुलतानपुर पहुंचे थे, जिसके बाद कल देर शाम अयोध्या पहुंचकर सरयू आरती की थी. आज सुबह 9 बजे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया, साथ ही हनुमान जी की आरती उतारी. अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञान दास से भी बंद कमरे में मुलाकात अरविंद केजरीवाल ने की है.
दिल्ली वासियों को अयोध्या का भी दर्शन करवाएंगे
हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि अरविंद केजरीवाल पहुंचे, जहां पर उन्होंने रामलला के दरबार में दर्शन पूजन किया और निर्माणाधीन मंदिर की प्रगति से रूबरू हुए. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अब दिल्ली वासी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के अंतर्गत अयोध्या में भी निशुल्क दर्शन पूजन का लाभ ले सकेंगे. इसके लिए दिल्ली वासियों को एसी ट्रेन के सफर कराया जाएगा तो अयोध्या में रुकने के लिए भी एसी होटल की व्यवस्था की जाएगी. यह संपूर्ण खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि, उनका आशीर्वाद मांगा है, देश से करोना महामारी समाप्त हो देश प्रगति पर हो और सभी देशवासी खुशहाल रहें.
मदिर निर्माण की प्रक्रिया देखी
आज सुबह हनुमानगढ़ी में पूजन करने के बाद रामलला में अरविंद केजरीवाल ने दर्शन किया. जहां पर रामलला के पुजारियों ने उन्हें रामलला का स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर के स्वागत किया. राम जन्मभूमि परिसर में राम झरोखा से मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को देखा. इस दरमियान अरविंद केजरीवाल के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद रहे.
कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव
रामलला का दर्शन करने के बाद निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कल सरयू मां की आरती की थी और आज सुबह हनुमानगढ़ी जाकर के दर्शन पूजन किया है. श्री रामचंद्र जी के दर्शन किए, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं अपने देश के लिए सभी देशवासी हमेशा खुश रहे कोरोना महामारी खत्म हो हमारे देश में सभी लोग सुख शांति से जिए. हमारे देश का विकास हो. मुझे भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं चाहता हूं कि यह सौभाग्य हर भारतवासी को प्राप्त हो. सभी चाहते हैं कि राम जन्म भूमि आकर दर्शन पूजन का मौका मिले. मैं चाहता हूं सबको यह अवसर प्राप्त हो. मेरी जो क्षमता है मेरी जो ताकत है उस सब को मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां पर दर्शन करवाने के लिए इस्तेमाल करूंगा. सब को ज्यादा से ज्यादा मौका और सौभाग्य मिले उसमें जितनी मैं मदद कर सकूं, मैं करूंगा. हम दो काम करने वाले हैं, दिल्ली के अंदर हमारी एक योजना है. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना. उस योजना के तहत हम दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाते हैं. उसमें सभी तीर्थ स्थल वैष्णो देवी शिरडी, महाराज रामेश्वरम, द्वारका पूरी हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा करवाते हैं. कल सुबह हमने दिल्ली में स्पेशल कैबिनेट बैठक रखी है जो सुबह 11:00 बजे शुरू होगी.
रामलला के दर्शन की फ्री व्यवस्था
उन्होंने बताया कि, तीर्थ यात्रा की लिस्ट में अयोध्या को भी शामिल किया जाएगा. अब दिल्ली के लोग राम जन्म भूमि अयोध्या का भी दर्शन कर पाएंगे. इस योजना के अंतर्गत दिल्लीवासियों को एसी ट्रेन से सफर कराया जाता है. एसी होटल में रुकवाया जाता है, सारा खर्च सरकार वहन करती है जनता को कुछ भी नहीं देना पड़ता. कल यह योजना दिल्ली से अयोध्या के लिए भी मंजूर हो जाएगी. वहीं, उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर कहा कि, अयोध्या राम जी का दर्शन कराने के लिए सबकी फ्री व्यवस्था की जाएगी, जैसा दिल्ली में चल रही है. वहीं अपने दिए हुए दान पर कहते हुए बोले कि हमने भी दान किया है लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दाएं हाथ को दे तो बाएं हाथ को पता ना चले. विपक्ष के द्वारा एक्सीडेंटल हिंदू कहे जाने पर बोले अरविंद केजरीवाल उनको कहने दीजिए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. भगवान के दरबार में सब का स्वागत है. प्रभु का दर्शन कर, दो चीज मांगी एक अपने देशवासियों के लिए सुख शांति देश का विकास और दूसरा कि प्रभु मुझे शक्ति दे कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं.
ये भी पढ़ें.
Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश