UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दावों और वादों का दौर काफी तेज हो गया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में सरकार बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के खिलाफ माहौल है.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ माहौल है और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य में सरकार बना सकते हैं. एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) व समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के पहलू पर जो कुछ भी होगा, उसमें लोगों की मर्जी होगी.


अखिलेश सत्ता में आ सकते हैं- अरविंद केजरीवाल


यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कौन सरकार बना सकता है, केजरीवाल ने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी उस राज्य में वह सरकार बनाएगा. केजरीवाल ने कहा, ''जनता मालिक है और जिसे भी मौका देगी वह उत्तर प्रदेश में सरकार चलाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में माहौल मौजूदा (BJP) सरकार के बिल्कुल खिलाफ है. उनके प्रतिद्वंद्वी अखिलेश सत्ता में आ सकते हैं.''


वह चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उनके आकलन के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. पंजाब में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि पार्टी वहां चुनाव से पहले इसकी घोषणा करेगी. पंजाब में भी अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Government Free Laptop Yojna 2021: यूपी मे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने को लेकर आई कंफर्म खबर, जानिए कब कैसे मिलेगा 


Amit Shah UP Visit: आज सहारनपुर में विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे अमित शाह, लाखों की भीड़ जुटने का दावा