UP Politics: नोटों पर फोटो को लेकर सियासी घमासान, केजरीवाल के बयान पर सपा सांसद बोले- देश में पैदा हो सकती है अशांति
UP Politics: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के बयान से वह सहमत नहीं हैं. भारतीय करेंसी पर भगवान की फोटो लगाने से सांप्रदायिक विवाद की स्थिति बन सकती है.
Kejriwal Statement on Indian Currecny: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की वकालत की है. केजरीवाल का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो तो नोटों पर होनी ही चाहिए, साथ ही लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी छपवाई जाए, ताकि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आम आदमी पार्टी के मुखिया के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल और बढ़ा दी है. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केजरीवाल के इस बयान को लेकर विवाद छिड़ गए विपक्षी दलों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने केजरीवाल पर हमला बोला है. डॉ. एसटी हसन ने कहा कि ऐसा कोई देश नहीं है, जहां की करेंसी पर धार्मिक चित्र बने हों. ऐसा करने से धार्मिक चित्रों का अपमान हो सकता है और यह देश का माहौल खराब करने का माध्यम भी बन सकता है. एसटी हसन ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के बयान से सहमत नहीं हैं. अगर नोटों पर भगवान की फोटो छपीं, तो इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. साथ ही, विवाद की भी स्थिति पैदा हो सकती है. हो सकता है कोई नोट खराब कर दे, कोई आकृति बिगाड़ दे. इससे देश में अशांति पैदा हो सकती है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार, अब सपा सांसद बर्क ने दिया ये जवाब
बीजेपी के मंत्री दानिश आजाद ने भी केजरीवाल पर साधा निशाना
वहीं, यूपी सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली पर ध्यान देना चाहिए, इन सब बातों पर नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली ने केजरीवाल को विकास और बेहतर भविष्य के लिए चुना था. लेकिन, वह केवल विकास के गाने ही गाते रहे. जब उनके हाथ में सत्ता आई, तो असफल साबित हुए. जनता अपने मुख्यमंत्री से अच्छा काम चाहती है. जनता यह चाहती है कि सीएम सार्थक दिशा में काम करे. यह केजरीवाल की ड्यूटी है, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से फेल हो रहे हैं. ऐसे में दानिश आजाद ने उन्हें सलाह दी है कि दिल्ली पर फोकस करें.
भारत सरकार से केजरीवाल ने की थी यह अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से अपील की थी कि नोटों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाएं. उनका कहना था कि एक तरफ भारत की करेंसी कमजोर हो रही है और दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. ऐसे में जब भी हम संकट में होते हैं तो भगवान को याद करते हैं. इसलिए अगर नोटों पर श्रीलक्ष्मी और श्रीगणेश की तस्वीर लगेगी, तो आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.