Delhi CM Arvind Kejriwal के Sugar Level मामले पर अखिलेश यादव बोले- ये अविश्वसनीय...
Delhi CM Arvind Kejriwal Sugar Level: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए 'साजिश' रची जा रही है.
Arvind Kejriwal Sugar Treatment: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कथित आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उठे विवाद पर टिप्पणी करते हुए रविवार को कहा कि यह अविश्वसनीय है कि जेल में उनकी बढ़ते शुगर स्तर को नियंत्रित करने के लिए इन्सुलिन देने से मना किया जा रहा है.
यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने उत्तम स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार है. ये समाचार अविश्वसनीय है कि जेल में उनकी बढ़ती शुगर को नियंत्रित करने के लिए इन्सुलिन देने से मना किया जा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'इस समाचार का तत्काल उच्च स्तरीय संज्ञान लिया जाए और पता किया जाए कि इस साजिश के पीछे किसके निर्देश हैं.'
अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा मिलने का मौलिक अधिकार है. इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है. अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ 'केजरीवाल को इंसुलिन दो' और 'नहीं चाहिए भाजपा' के साथ हैशटैग किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. वह एक अप्रैल से वो जेल में बंद हैं. केजरीवाल का कहना है कि उन्हें इंसुलिन की जरूरत है और उन्हें डॉक्टर से परामर्श करने की जरूरत है. दूसरी ओर भाजपा और तिहाड़ जेल प्रशासन कह रहे हैं कि केजरीवाल ठीक हैं और उन्हें इंसुलिन की जरूरत नहीं है.
आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धीमी मौत की साजिश रची जा रही है. इसके साथ ही आप ने एक पत्र दिखाकर तिहाड़ में शुगर का डॉक्टर नहीं होने का भी दावा किया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए 'साजिश' रची जा रही है.