किसानों के बहाने यूपी में जमीन तलाश रही AAP, मेरठ की किसान पंचायत में शामिल होंगे केजरीवाल
उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव नजर आ रही है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल यूपी के 10 जिलों से के किसानों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
मेरठ: 28 फरवरी को अरविंद केजरीवाल मेरठ में किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगे. इसी सिलसिले में किसान नेताओं के साथ आज बैठक की जाएगी और आगे रणनीति तैयार होगी. रविवार को होने वाली बैठक में मुख्य तौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शामिल हो रहे हैं.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा आज होने वाली बेठक में गन्ने के दाम, महंगी बिजली, स्थानीय मुद्दों के अलावा, उत्तर प्रदेश कें मुद्दों और तीनों कृषि कानूनों को लेकर सीएम केजरीवाल की किसानों से बातचीत होगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों से आए किसान आज सीएम केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे.
यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही इस बात का एलान कर चुके हैं कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल किसानों के साथ कड़े नजर आना चाहते हैं और इसे लेकर आप पार्टी लगातार काम करती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: