अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार और हेंमत सोरेन में से कौन है सबसे पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री, जानिए
आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ, नीतिश कुमार और हेंमत सोरेन में कौन सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री है.
साल 2022 में देश के विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव है. आज की स्टोरी में हम आपकों बताने जा रहे हैं कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्री कितना पढ़े लिखे हैं.
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी 9वीं और 10वीं की पढ़ाई हिसार के एचएयू में स्थित कैंपस स्कूल से किया है. 12वीं की पढ़ाई हिसार के ही डीएन कॉलेज से किया है. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से मकेनिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई उतराखंड के टिहरी से की है. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से की. इसके बाद योगी आदित्याथ ने हेमवती नंनद बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की.
नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गांव बख्तियारपुर से की इसके बाद साल 1972 में वे बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रिकल ट्रेड से बी.टेक की पढ़ाई की. इस संस्थान का दूसरा नाम एनआईटी पटना है.
हेमंत सोरेन
झारंखड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई पटना से की थी. चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे के मुताबिक, हेमंत सोरेन ने रांची के बीआईटी मेसरा में मैकेनिकट इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था हालांकि पारिवारिक कारणों की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच से छोड़नी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें
Taj Mahal Revenue Loss: ताज महल की कमाई को 2020 में लगा बड़ा झटका, सरकार ने संसद में दी जानकारी