UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में समीक्षा बैठक करने पहुंचे पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने माफिया बृजेश सिंह (Brijesh Singh) के बाहर निकलते ही निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जात नहीं होती लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि एक जेल से बाहर आए हैं. अगर माफियाओं को अंदर रखा जा रहा है तो सभी माफियाओं को अंदर रखना चाहिए. 


बृजेश सिंह पर साधा निशाना
अरविंद राजभर ने बृजेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा बृजेश सिंह को बेल मिली है तो कोर्ट का विषय है, हमारे लोग को भी बेल मिले. पूर्व में उन लोगों के बीच में क्या रहा क्या नहीं रहा वह उनका विषय है. लेकिन अब्बास अंसारी हमारे विधायक है और उनकी सुरक्षा करना रक्षा करना हमारा दायित्व और कर्तव्य है हम पूरा निर्वहन कर रहे हैं. हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि अब्बास अंसारी सुरक्षित रहे और जनता के बीच में जाकर जिस जनता ने उन्हें जिताया है उनकी सेवा करें. पूरा विश्वास है कि अब आगे से उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी. 


अब्बास अंसारी की सुरक्षा करना दायित्व


अरविंद राजभर ने अब्बास अंसारी पर बात करते हुए कहा कि अब्बास अंसारी जहां हम बैठे हैं वहां से विधायक हैं, हमारा पहला दायित्व और कर्तव्य है उनकी सुरक्षा करना. उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन और प्रार्थना की जाएगी कि हमारे विधायक को प्रताड़ित ना किया जाए किसी विशेष व्यक्ति के साथ न्याय हुआ है तो हमारे भी विधायक के साथ न्याय किया जाए. 
Lok Sabha Election 2022: पूर्वांचल पर बीजेपी का खास फोकस, हर हफ्ते सीएम योगी कर रहे दौरा, पार्टी ने बनाई रणनीतिब


राजनीति में न कोई दुश्मन, न दोस्त


राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी हमारे विधायक है हम उनके साथ खड़े हैं. माननीय बृजेश सिंह से भी हमारे अध्यक्ष जी के अच्छे संबंध हैं. पहले से उनके पिता से चुनाव लड़ रहे थे तो हमारी ही माता जी के वोट से वो जिला पंचायत बने थे. हमारा उनके ऊपर काफी भार है. राजनीति में सभी लोग एक दूसरे दोस्त हैं कोई किसी का दुश्मन नहीं है और सब लोग दुश्मन भी हैं. राजनीति में सब जायज है


ये भी पढ़ें-