आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में भर्तियां निकली हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोफेसर और प्रिंसिपल के पद भरे जाएंगे. इस बाबत विज्ञापन सभी प्रमुख समाचार-पत्रों में छपा है, जहां से जानकारी हासिल की जा सकती है और पत्र व्यवहार के लिए पता भी देखा जा सकता है.
ऑफलाइन होगा आवेदन –
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के प्रिंसिपल और प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको वहां जाकर एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी देनी होगी. इस समय के चलन से विपरीत वहां ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे हैं. विज्ञापन में ये बात साफ तौर पर कही गई है. अगर आप किसी दूसरे शहर से हैं तो डाक से अपना एप्लीकेशन भेज सकते हैं. लेकिन इस काम में देर न करें क्योंकि कोरियर या डाक जिस भी माध्यम से आप आवेदन करते हैं, उसमें जो भी देरी होगी उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी.
ये है अंतिम तिथि –
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2021 है. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे और पत्र व्यवहार से भेजा गया एप्लीकेशन भी तय तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आप व्यक्तिगत रुप से एप्लीकेशन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जाकर जमा कर सकते हैं.
योग्यता और सैलरी –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने नेट की परीक्षा पास की हो. यूजीसी की गाइडलाइंस और रेग्यूलेशंस 2018 के मुताबिक कैंडिडेट की योग्यता निर्धारित होगी. इसी अनुसार कैंडिडेट्स को सैलरी भी दी जाएगी.
पता –
हर प्रकार से भरे हुए एप्लीकेशन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें – चेयर पर्सन, गर्वनिंग बॉडी, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, 886 मुट्ठीगंज, प्रयागराज, यूपी – 211003.
ईमेल – akpgau16@gmail.com
फोन नंबर – 0532 – 2413069
एप्लीकेशन फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका पता है – www.akpgc.in
यह भी पढ़ें:
IGNOU December TEE 2021 Date Sheet: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा की टेंटेटिव डेट शीट की रिलीज