Asad Ahmed Encounter: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) से माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अतीक अहमद ने आज पुलिस (UP Police) कस्टडी में कहा, मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. अतीक अपने बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने और आखिरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा. वह बीच बीच में भावुक होकर रोते हुए पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा. पुलिस वालों ने जब यह कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, इस बारे में कोर्ट ही आदेश दे सकता है तो अतीक अहमद ने कहा-मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं. अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कंधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.
कोर्ट से लेकर डीएम तक अर्जी
अतीक अहमद ने आज कोर्ट से लेकर डीएम के यहां तक अर्जी डलवाने की कोशिश कराई, लेकिन उसे कहीं कामयाबी नहीं मिली. इस पर उसने पुलिस वालों से मिन्नतें की और खुद को दुनिया का सबसे बड़ा बदनसीब बाप बताया. बता दें कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसका एक सहयोगी कल यानी बुधवार को झांसी में यूपी एटीएस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे. वे दोनों राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में आरोपी थे और पुलिस उनकी डेढ़ महीने से तलाश कर रही थी.
दोनों का होना है अंतिम संस्कार
दोनों के शवों का आज पोस्टमार्टम किया गया. अब परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी इसी मामले में फरार है. पुलिस ने उसपर इनाम घोषित किया है और उसकी तलाश कर रही है. अतीक के परिवार के ज्यादातर सदस्य या तो जेल में बंद हैं या फरार हैं. उसकी और उसके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अतीक को गुजरात की जेल से प्रयागराज की जेल शिफ्ट किया गया है. उसे और उसके भाई अशरफ को यहां कोर्ट में पेश किया गया था. इसके पहले अतीक ने कहा था कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए.