Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद का एक बेटा ढेर, पत्नी फरार, जानें- परिवार में कौन कहां हैं?
Asad Ahmed Encounter News: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एसटीएफ ने एनरकाउंटर में मार गिराया है. अतीक अहमद के बच्चों में असद अहमद तीसरा बेटा था.

Atiq Ahmed Family Members: यूपी (UP) के झांसी (Jhansi) में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद को एसटीएफ (STF) ने एनकाउंटर में मार गिराया है. असद अहमद और गुलाम मोहम्मद प्रयागराज (Prayagraj) में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी थे. उमेश पाल की हत्या के बाद से असद फरार चल रहा था. असद पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. अतीक अहमद के 5 बच्चों में असद तीसरा बेटा था.
अतीक अहमद की एक पत्नी है, जिसका नाम शाइस्ता परवीन है. वहीं उसके कुल पांच बेटे हैं. इसमें सबसे बड़ा उमर अहमद है. इसके बाद दूसरे नंबर पर अली अहमद. असद अहमद तीसरे नंबर का बेटा था. वहीं आजम अहमद चौथा और अबान अहमद पांचवा बेटा है. आजम क्लास 10 में पढ़ रहा है, जबकि अबान कक्षा 8 का छात्र है. अतीक अहमद को कोई बेटी नहीं है. वहीं अतीक अहमद को एक भाई है, जिसका नाम अशरफ अजीम है. अशरफ अजीम की पत्नी का नाम जैनब फातिमा है. इसके अलावा अतीक अहमद की एक बहन है, जिसका नाम आयशा नूरी है. अतीक अहमद के बहनोई का नाम इकलाख अहमद है.
अतीक अहमद का दो और बेटा जेल में बंद
गौरतलब है कि अतीक अहमद के साथ-साथ अशरफ अजीम अभी जेल में बंद है. अतीक अहमद के दो बेटे उमर अहमद और अली अहमद अभी जेल में बंद है. इसके अलावा आजम और अबान को उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया था. अब एक बेटे का एनकाउंटर हो चुका है. अतीक अहमद की पत्नी इस समय फरार है. वहीं पुलिस ने बहन आयशा नूरी के पति इकलाख अहमद को भी गिरफ्तार कर चुकी है. इकलाख अहमद पर हत्या के आरोपियों की मदद का आरोप है. आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ढेर, झांसी में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

