Shaista Parveen Surrender: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) और शूटर गुलाम मोहम्मद का यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया है. जिसके बाद उसके नाना हारुन और मौसा डॉक्टर उस्मान शव को लेने झांसी (Jhansi) जा रहे हैं. अतीक अहमद इन यूपी पुलिस की रिमांड में हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) आज सरेंडर कर सकती है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद अहमद का चेहरा आखिरी बार देखना चाहती है इसलिए आज उसके सरेंडर करने की संभावना है. खबरों की माने तो शाइस्ता वकीलों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है, क्योंकि कोर्ट में सरेंडर करने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, ऐसे में कई दिन लग जाएंगे, इसलिए शाइस्ता वकीलों के जरिए कोर्ट की बजाय पुलिस को सरेंडर कर सकती है और अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मांग सकती है.
आज सरेंडर कर सकती है शाइस्ता परवीन
अतीक के बेटे असद का आज प्रयागराज में अंतिम संस्कार होना है. उससे पहले असद का शव लेने उसके नाना और मामा आज प्रयागराज से झांसी रवाना हो चुके हैं. इसी बीच शाइस्ता पुलिस को सरेंडर कर सकती है.बताया जा रहा है कि सरेंडर के बाद शाइस्ता बेटे के अंतिम संस्कार में जाने की इच्छा जाहिर कर सकती हैं. जिसके बाद आधिकारिक तौर पर वो बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेगी.
आपको बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से ही शाइस्ता फरार है और वांटेड की लिस्ट में उसका नाम है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया है, लेकिन पुलिस अब तक शाइस्ता को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या में शामिल होने का आरोप है. बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद शाइस्ता ने बेटे को आखिरी बार देखने की खातिर आत्मसमर्पण का फैसला लिया है.