Atiq Ahmad Son Encounter: प्रयागराज (Prayagraj) के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटे असद का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर की खबर अतीक जिस समय अहमद को मिली वो कोर्ट में था. यहां एक मामले में उसकी पेशी चल रही थी. पेशी के दौरान ही उसे उसके बेटे के एनकाउंटर की खबर दी गई. खबर सुनकर वो खूब रोया. उसकी तबीयत खराब हो गई और वो कोर्ट रूम में ही चक्कर खाकर गिर पड़ा. वहीं अब उसे अपने दोनों नाबालिग बच्चों की भी चिंता सताने लगी है.


कोर्ट रूम में ही उसने वकिलों से अपने दो नाबालिग बेटों के बारे में पूछा. उमेश पाल की हत्या होने के बाद से ही अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को पुलिस ने बाल सुधार गृह में रखा है. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उसी रात धूमनगंज पुलिस ने चेकिया में अतीक अहमद के किराए वाले मकान में छापेमारी की.  इसी दौरान पुलिस ने उसके दोनों नाबालिग बेटों को उठा लिया था. इसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि दोनों बेटों को दो मार्च को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया.


गुरुवार को झांसी में हुआ  एनकाउंटर


गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया. अधिकारियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर भागते असद को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन वो नहीं रुका. इतना ही नहीं उन दोनों की ओर से एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की गई. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया. ये दोनों ही उमेश पाल की हत्या में मुख्य आरोपी थे. गौरतलब है कि 24 फरवरी  को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार चल रहे थे.


Asad Ahmed Encounter: बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब अतीक अहमद की ये है इच्छा, कहा- 'सब मेरी वजह से...'