Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में शामिल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammad) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर (Police Encouter) में ढेर कर दिया है. इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. यूपी के झांसी (Jhansi) में यूपी एसटीएफ ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों की घेराबंदी के लिए ऐसी रणनीति बनाई थी कि ये दोनों भाग नहीं सके.


उमेश पाल हत्याकांड के बाद सियासत काफी गर्मा गई थी. जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस पर भी दबाव था, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में खड़े होकर कहा था कि वो माफियाओं मिट्टी में मिला देंगे. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गईं थी. एसटीएफ को असद और गुलाम के झांसी में होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद डीएसपी नवेंदु सिंह और डीएसपी विमल के नेतृत्व में पूरी योजना तैयार की गई. एसटीएफ ने पहले उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश की लेकिन असद और गुलाम के पास अत्याधुनिक हथियार थे, और उन्होंने एसटीएफ पर फायर कर दिया, जिसके बाद एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों ढेर हो गए. 


जानें कौन हैं डीएसपी नवेंदु सिंह और डीएसपी विमल कुमार


डीएसपी नवेंदु सिंह को साल 2018 में स्पेशल टास्क फ़ोर्स शामिल किया गया था. कुछ साल पहले एक मुठभेड़ के दौरान उनके हाथ और गर्दन में गोली भी लग गई थी. यहां नहीं पिछले साल भी उन्होंने दो इनामी बदमाशों को मार गिराया था. पुलिस सेवा में अपनी बहादुरी के लिए उन्हें 2008 में राष्ट्रपति वीरता पदक और 2014 में राष्ट्रीय पराक्रम पदक से नवाजा जा चुका है. पिछले साल 2022 में भी नवेंदु सिंह को उनकी वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 


वहीं डीएसपी विमल कुमार मूल रूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. वो यूपी कैडर के अधिकारी हैं और यूपी एसटीएफ में डीएसपी पद पर हैं. उनकी पोस्टिंग लखनऊ में है


ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट रूम में रोया अतीक, गश खाकर गिरा