Shahjahanpur Road Accident Highlights: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
Shahjahanpur Road Accident Highlights: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था.
LIVE
Background
Shahjahanpur Road Accident Highlights: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार चल रहे माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साथ ही यह एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया. एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि असद, शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. साथ ही दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.
एसटीएफ ने बताया कि जब दोनों की घेराबंदी की जा रही थी, उस दौरान असद अहमद और गुलाम मोहम्मद फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर गोली चला दी. वहीं एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि हमारी टीम इन दोनों के पीछे पिछले डेढ़ महीने से लगी हुई थी.
वहीं दूसरी ओर एनकांउटर की खबर के बाद अतीक अहमद को एक बड़ा झटका लगा है और वह प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. साथ ही सूचना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं. साथ ही एनकाउंटर के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है.
पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था. मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है.
शाहजहांपुर हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
शाहजहांपुर में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया- "शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर की छापेमारी
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस टीम ने आज भी कई जगहों पर छापेमारी की. शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की गई. 3 गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस की टीम रात करीब 8:00 बजे अतीक व अशरफ को धूमनगंज थाने से लेकर निकली थी. फिर 1 घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस टीम वापस धूमनगंज थाने पहुंची. छापेमारी में एक राइफल बरामद होने की खबर है, उमेश पाल शूटआउट केस में इस्तेमाल की गई राइफल अतीक और अशरफ की निशानदेही पर बरामद किए जाने की खबर है.
यूपी निकाय चुनाव के लिए AAP की तीसरी लिस्ट जारी
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार आप ने तीन मेयर, नगर निगम के 84 वार्ड और नगर पालिक परिषद व नगर पंचायत चैयरमैन के 59 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. इस लिस्ट के अनुसार आप ने लखनऊ से मेयर उम्मीदवार के लिए एडवोकेट अंजू भट्ट, मथुरा से मेयर उम्मीदवार के लिए प्रवीण भारद्वाज और झांसी से मेयर उम्मीदवार के लिए नरेश वर्मा को टिकट दी है.
अमरोहा में सपा में नगर निकाय चुनाव के लिए उतारे प्रत्याशी
अमरोहा में समाजवादी पार्टी ने 5 नगरपालिका 4 नगर पंचायत पर प्रत्याशियों का नाम के एलान कर दिया है. सपा ने अमरोहा नगर पालिका से इकरार अंसारी, बछरायूं से राहत हसन, गजरौला से उर्वशी चौधरी और हसनपुर से बदर कुरैशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
असद-गुलाम एनकाउंटर पर जांच के आदेश
झांसी के डीएम ने माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहमम्मद के एनकांउंटर के जांच के आदेश दिए हैं. झांसी के डीएम रवींद्र कुमार ने असद-गुलाम एनकाउंटर पर मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा जो भी न्यायालय की गाइड लाइन है हम करेंगे, ये तय प्रक्रिया है जो मुठभेड़ के बाद करनी होती है.