Shahjahanpur Road Accident Highlights: शाहजहांपुर में पुल से नीचे गिरी ट्रॉली, हादसे में 13 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
Shahjahanpur Road Accident Highlights: यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद को शूटर गुलाम के साथ झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया. दोनों के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था.
शाहजहांपुर में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया- "शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस टीम ने आज भी कई जगहों पर छापेमारी की. शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की गई. 3 गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस की टीम रात करीब 8:00 बजे अतीक व अशरफ को धूमनगंज थाने से लेकर निकली थी. फिर 1 घंटे की छापेमारी के बाद पुलिस टीम वापस धूमनगंज थाने पहुंची. छापेमारी में एक राइफल बरामद होने की खबर है, उमेश पाल शूटआउट केस में इस्तेमाल की गई राइफल अतीक और अशरफ की निशानदेही पर बरामद किए जाने की खबर है.
यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार आप ने तीन मेयर, नगर निगम के 84 वार्ड और नगर पालिक परिषद व नगर पंचायत चैयरमैन के 59 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. इस लिस्ट के अनुसार आप ने लखनऊ से मेयर उम्मीदवार के लिए एडवोकेट अंजू भट्ट, मथुरा से मेयर उम्मीदवार के लिए प्रवीण भारद्वाज और झांसी से मेयर उम्मीदवार के लिए नरेश वर्मा को टिकट दी है.
अमरोहा में समाजवादी पार्टी ने 5 नगरपालिका 4 नगर पंचायत पर प्रत्याशियों का नाम के एलान कर दिया है. सपा ने अमरोहा नगर पालिका से इकरार अंसारी, बछरायूं से राहत हसन, गजरौला से उर्वशी चौधरी और हसनपुर से बदर कुरैशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
झांसी के डीएम ने माफिया अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहमम्मद के एनकांउंटर के जांच के आदेश दिए हैं. झांसी के डीएम रवींद्र कुमार ने असद-गुलाम एनकाउंटर पर मजिस्ट्रेट को जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा जो भी न्यायालय की गाइड लाइन है हम करेंगे, ये तय प्रक्रिया है जो मुठभेड़ के बाद करनी होती है.
उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा पाने वाले पूर्व पार्षद दिनेश पासी की मुश्किलें बढ़ेंगी. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद और उनके वकील खान सौलत हनीफ के साथ दिनेश पासी को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दिनेश पासी के घर पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किया है, नोटिस के मुताबिक स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण का आरोप है. पीडीए ने 24 अप्रैल सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि पीडीए के ऑफिस में हाजिर होकर अपना जवाब दाखिल करें. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी बी पी सिंह की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
शाहजहांपुर सड़क हादसे पर पीएमओ इंडिया की तरफ से जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये मिलेंगे.
शाहजहांपुर हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा- शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में 20 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दु:खद! दिवंगत आत्माओं को शांति दें भगवान. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे सरकार.
यूपी सरकार ने शाहजहांपुर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक दो लाख और गंभीर घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश जारी किए हैं.
शाहजहांपुर के दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा- "शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें, परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें. जिला प्रशासन को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."
शाहजहांपुर सड़क हादसे को लेकर पुलिस कप्तान एस. आनंद ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया कि कुछ लोग भागवत के लिए जल भरने आए थे, रास्ते में ट्रैक्टर पुल से नीचे गिर गया. तिलहर के बिरसिंगपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है, सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ लोगों को सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया गया है. वहीं बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर ने बताया कि सर्किल सीओ से मेरी लगातार बात हो रही है, मैं अपने क्षेत्र में था जैसे ही मुझे इस हादसे की सूचना मिली मैं भी वहां पहुंच रहा हूं. मेरी डॉक्टरों से भी बातचीत हुई है घायल को इलाज मिल रहा है, मैं भी 15 से 20 मिनट में वहां पहुंच रहा हूं.
शाहजहांपुर सड़क हादसे को लेकर पुलिस कप्तान एस. आनंद ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया कि कुछ लोग भागवत के लिए जल भरने आए थे, रास्ते में ट्रैक्टर पुल से नीचे गिर गया. तिलहर के बिरसिंगपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है, सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ लोगों को सीएचसी तिलहर में भर्ती कराया गया है. वहीं बीजेपी सांसद अरुण कुमार सागर ने बताया कि सर्किल सीओ से मेरी लगातार बात हो रही है, मैं अपने क्षेत्र में था जैसे ही मुझे इस हादसे की सूचना मिली मैं भी वहां पहुंच रहा हूं. मेरी डॉक्टरों से भी बातचीत हुई है घायल को इलाज मिल रहा है, मैं भी 15 से 20 मिनट में वहां पहुंच रहा हूं.
इस दर्दनाक हादसे को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताव सिंह ने एबीपी गंगा से बातचीत में बताया इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल हुए 15 से 20 लोगों का इलाज चल रहा है.
शाहजहांपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां पर ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. इस हादसे में महिला, बच्चों सहित लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
यूपी नगर निकाय चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करके लड़ रही राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर लिया है और इसकी लिस्ट भी जारी कर दी है. पार्टी ने मथुरा के राया से वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. मथुरा के बलदेव से रामकिशन वर्मा को, मथुरा के राधाकुंड से ब्रज किशोर को टिकट दी है.
यूपी नगर निकाय चुनाव में मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों के नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मंथन पूरा हो गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द बीजेपी (BJP) अपनी सूची जारी कर सकती है.
प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में शाइस्ता परवीन नहीं थी. इस पुष्टि के बाद पुलिस की घेराबंदी खत्म कर दी गई है. कब्रिस्तान की मस्जिद में छिपी हुई महिलाओं में शाइस्ता परवीन नहीं थी. अतीक की बहन शाहीन उनकी बेटी और तीन रिश्तेदार महिलाएं थी। पुलिस ने डेढ़ घंटे की पड़ताल के बाद सभी को वापस जाने दिया. असद के सुपुर्द ए खाक में पहुंची बुर्कानशीं महिला अतीक सबसे की बड़ी बहन शाहीन थी, जो अपनी बेटी और 3 रिश्तेदारों के साथ आई थी
शाइस्ता परवीन के कब्रिस्तान में छिपे होने की आशंका पर एडीजी जोन भानु भास्कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ कसारी मसारी पहुंचे. तीन प्रिजन वैन के साथ पुलिस का बड़ा काफिला भी कब्रिस्तान की तरफ आया है.
शाइस्ता परवीन के कब्रिस्तान में छिपे होने की आशंका पर एडीजी जोन भानु भास्कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ कसारी मसारी पहुंचे. तीन प्रिजन वैन के साथ पुलिस का बड़ा काफिला भी कब्रिस्तान की तरफ आया है.
असद अहमद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इसके बाद असद के परिजन, कब्रिस्तान से लौट आए. फिलहाल कसारी मसारी कब्रिस्तान के पास कड़ी सुरक्षा तैनात है.
एटीएस की टीम ने शुक्रवार को अतीक से उसके आतंकी संगठनों और आईएसआई से संबंधों को लेकर लंबी पूछताछ की . अतीक के पाकिस्तान से हथियार खरीदने समेत कुछ अन्य बिंदुओं पर एटीएस अपनी पड़ताल कर रही है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता ने गुलाम को असद का साथ ना छोड़ने को कहा था ...और यह बोला था असद मासूम बच्चा है उसके साथ रहकर उसको बाहर निकालो.
अतीक अहमद के वकीलों के दावों को पुलिस ने खारिज कर दिया. पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर उनके पास कोर्ट के ऑर्डर हों तभी सुपुर्द-ए-खाक करने की प्रक्रिया रोकी जाएगी.
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा चकिया स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान पहुंचे. माना जा रहा है कि वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया को रोकने की मांग की.
आज असद को दफनाया जाएगा. हम उनके घर पर तैनात हैं. मोहल्ले और कब्रिस्तान में फोर्स लगाई गई है। हम शांतिपूर्वक सभी विधि को कराएंगे। परिवार के जो भी लोग आएंगे उन्हें अनुमति दी जाएगी: सतीश चंद्र, एसपी क्राइम, प्रयागराज
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के पार्थिव शरीर को दफनाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया. असद अहमद का शव शनिवार को प्रयागराज पहुंचा. यहां कड़ी सुरक्षा है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.
कब्रिस्तान में कुछ दूर पहले ही मीडिया के एंट्री भी रोक दी गई है. घर के आस-पास सैकड़ों की भीड़ जमा है. पुलिस के इस सुरक्षा इंतजाम पर अब शाइस्ता परवीन पास भी नहीं फटक सकती है. कोर्ट का समय शुरू होने से पहले ही अंतिम संस्कार शुरू कर दिया जाएगा. अतीक अशरफ और अली अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे.
असद के शव को घर नहीं ले जाया जाएगा. सीधे उस कब्रिस्तान ले जाया जाएगा जहां दफनाया जाना है. कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार वालों को ही अंदर जाने की इजाजत है. पुलिस परिवार के 8 सदस्यों को अपने वाहन में बिठाकर कब्रिस्तान ले गई है. इसके अलावा कोई भी अन्य सदस्य कब्रिस्तान में दाखिल नहीं हो सकेगा.
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.
हमने नहलाने, कफन का इंतज़ाम कर लिया है. हम उसको नहलाने के बाद उसको कब्रिस्तान ले जाएंगे जहां उसे सुपुर्द-ए-ख़ाक करेंगे... उनकी मां यहां नहीं है तो वह मजबूरी है. उनके दिल से पूछना चाहिए (क्या यह सही है). हमने असद को बहुत प्यार से पाला था: असद के नाना हामिद अली, प्रयागराज
कौशांबी जनपद के मूरतगंज कस्बा पहुंचा माफिया अतीक के बेटे का शव. अब से कुछ ही देर बाद प्रयागराज की सीमा में प्रवेश करेगा शव वाहन.
प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित जिस कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनाया जाना है, वहां अब रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के वक्त ज्यादा भीड़ ना इकट्ठी होने पाए और वहां कानून व्यवस्था को लेकर कोई मामला ना बिगड़े.
अतीक अहमद के वकील ने कहा कि शाइस्ता का असद के जनाजे में शामिल होना मुश्किल है. उनके ऊपर 50 हजार का रुपये के इनाम हैं. पता नहीं क्या होता है, शाइस्ता आएंगी या नहीं आएंगी ये कहना मुश्किल है, इससे माना जा रहा था कि शाइस्ता सरेंडर कर सकती हैं.
माफिया अतीक अहमद ने कल पुलिस कस्टडी में कहा कि मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. इसके साथ ही माफिया बेटे के जनाजे में शामिल होने और आखिरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा. बीच बीच में भावुक होकर रोते हुए वह पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा. पुलिस वालों ने जब यह कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, इस बारे में कोर्ट ही आदेश दे सकती है तो अतीक अहमद ने कहा मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं, अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.
बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने के लिए माफिया अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अतीक की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी, प्रयागराज की सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने की वजह से कल सुनवाई नहीं हो सकी है. अतीक अहमद की अर्जी में बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कुछ घंटों का पैरोल दिए जाने की मांग की गई है.
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और बुआ भतीजे की सरकार में माफियाओं को संरक्षण मिलता था. आज माफिया खौफ में हैं, माफिया को डर लगता है कि अपराध करेंगे तो सजा मिलेगी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अतीक और उसके गुर्गों पर शिंकजा कसा है. ईडी ने अतीक अहमद और उनके गुर्गों की संपत्तियां जब्त की हैं. अतीक अहमद और उनके गुर्गों की बेनामी संपत्तिया ईडी ने जब्त किया है. ईडी की छापेमारी में 84.68 लाख कैश, 60 लाख के गोल्ड डायमंड, ज्वेलरी, 2.85 करोड़ के कागजात जब्त किए गए हैं.
माफिया डॉन अतीक अहमद के शूटर गुलाम के परिजन भी झांसी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. बहनोई नूर आलम और ननिहाल पक्ष से आए रेहान शव लेने पहुंचे हैं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि अब असद और गुलाम हसन के शवों को एक साथ उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.
बेटे असद अहमद के जनाजे में शामिल होने के लिए माफिया अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अतीक की अर्जी पर कल कोर्ट में सुनवाई होगी, प्रयागराज की सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. अंबेडकर जयंती की छुट्टी होने की वजह से आज सुनवाई नहीं हो सकी है. अतीक अहमद की अर्जी में बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कुछ घंटों का पैरोल दिए जाने की मांग की गई है.
माफिया अतीक को पुलिस फतेहपुर ले जा रही है, जो असलहे बरामद हुए हैं उसी मामले में अतीक और अशरफ को ले जाया जा रहा है. फतेहपुर के बाद कौशांबी भी इन दोनों को ले जाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 758 नए मामले सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2579 पहुंच गई है और लखनऊ में 24 घंटे के दौरान 202 नए केस आए हैं, राजधानी में अब कुल एक्टिव केस 573 हो गए हैं.
माफिया अतीक अहमद ने आज पुलिस कस्टडी में कहा कि मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. इसके साथ ही माफिया बेटे के जनाजे में शामिल होने और आखरी बार उसकी सूरत देखने के लिए थाने में गिड़गिड़ाता रहा. बीच बीच में भावुक होकर रोते हुए वह पुलिस वालों से मिन्नतें करता रहा. पुलिस वालों ने जब यह कहा कि वह कुछ नहीं कर सकते, इस बारे में कोर्ट ही आदेश दे सकती है तो अतीक अहमद ने कहा मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप हूं. मैं ही अपने बेटे की मौत की वजह बना हूं, अब अपने जवान बेटे के जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहा हूं. आखिरी बार उसकी सूरत देखने को भी तरस रहा हूं.
माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने सद्दाम पर यह इनाम घोषित किया है. बिथरी चैनपुर और बारादरी थाना क्षेत्र में सद्दाम के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. सद्दाम लंबे समय से फरार चल रहा है.
गोरखपुर में 24 घंटे में 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. शहरी क्षेत्र में 5 और ग्रामीण क्षेत्र में 4 पॉजिटिव केस मिले. एक्टिव केसों की संख्या 42 हो गई है.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- "पुलिस की जान पर बन आयेगी तो पुलिस आरती नहीं उतारेगी वो आत्मरक्षा के लिए गोली चलाएगी. पुलिस मरने के लिए नहीं गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मौके पर नहीं था, मेरे पास कोई तथ्य नहीं हैं, मैं उस पर कोई बयान नहीं दे सकता. ऐसे मामलों में मजिस्ट्रेट इनक्वायरी का कोई मतलब नहीं होता, अगर इनक्वायरी होनी है तो हाई कोर्ट के सेवानिवृत्ति जज से हो."
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का शव लेने दो वकील पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं, इस दौरान असद के वकील ने बताया कि आने में देर हुई है मगर असद की बॉडी को प्रयागराज लेकर जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन भेज रहे हैं. मैं PM मोदी को बताना चाहता हूं कि आप और आपकी सरकार सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डुबे हुए हैं और अरविंद केजरीवाल की लड़ाई ये सीबीआई का समन भेजने से नहीं रुकेगी. 16 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने, जेल भेजने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की आपने जो साजिश रची है, उससे उनकी आवाज नहीं दबेगी.
यूपी निकाय चुनाव के लिए अपना दल कमेरावादी से मेयर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. हरीश मिश्र उर्फ बनारस वाले मिश्रा को अपना दल केमरावादी ने वाराणसी से मेयर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद उसका पोस्टमार्टम झांसी में हुआ था. अब झांसी के स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को असद का शव देने से इनकार किया है, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सिर्फ परिवार वालों को ही शव सौंपेंगे. स्वास्थ्य विभाग के मना करने के बाद प्रयागराज से एक करीबी रिश्तेदार और दो वकील झांसी के लिए रवाना हुए हैं. शाम 7:00 बजे के करीब झांसी पहुंचेंगे रिश्तेदार, असद के बड़े फूफा डॉक्टर अहमद 2 वकीलों के साथ झांसी गए हुए हैं.
प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित जिस कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनाया जाना है, वहां अब रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के वक्त ज्यादा भीड़ ना इकट्ठी होने पाए और वहां कानून व्यवस्था को लेकर कोई मामला ना बिगड़े.
प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित जिस कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफनाया जाना है, वहां अब रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के वक्त ज्यादा भीड़ ना इकट्ठी होने पाए और वहां कानून व्यवस्था को लेकर कोई मामला ना बिगड़े.
माफिया अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए एटीएस की टीम धूमनगंज थाने पहुंची है. एटीएस की प्रयागराज यूनिट अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही है. पाकिस्तान कनेक्शन होने और वहां से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाए जाने के मामले में एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. वहीं आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई से संबंध के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एटीएस भी तमाम बिंदुओं पर अतीक व अशरफ से पूछताछ कर रही है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यहां लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, यहां कोई व्यवस्था नहीं है, बच्चों के पास शिक्षा नहीं है और सरकार स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जब से ये सरकार(भाजपा) आई है तब से लगातार फर्जी एनकाउंटर करा रही है.
बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ने 3 बाइक सवारों को रौंदा जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर छोड़ फरार हुआ. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर पर मैनपुरी सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने इस एनकाउंटर पर कहा कि यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमे रूल्स और रेगुलेशन है और उनकी लगातार उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ाई जा रही है.
एनकाउंटर के बाद गुरुवार को अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश में ‘‘फर्जी’’ मुठभेड़ों पर सवाल उठे हैं और बीजेपी शासित राज्य को इस तरह की कार्रवाइयों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कई नोटिस मिले हैं."
सूत्रों के अनुसार रात को धूमनगंज थाने में लाने के बाद अतीक अहमद और अशरफ को बोरे पर बैठाया गया था. अभी भी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. इस दौरान बार-बार अतीक बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नत करता रहा.
उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए. पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी. यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है. मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं: राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
अतीक और अशरफ दोनों को पुलिस ने धूमनगंज थाने में रखा हुआ है और वहां उनसे पूछताछ की जा रही है. असद के चाचा अशरफ ने भी रात का खाना नहीं खाया और सिर्फ पानी पीकर आज रोजा रखे हुआ है.
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ने में कहा, "मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि जिन अधिकारियों ने एक ब्राह्मण मां-बेटी पर बुलडोज़र चलाया उन्हें क्यों नहीं मिट्टी में मिलाया? क्या आज का भारत यह है कि कमज़ोर की जान ले लें? क्या संविधान में जो अधिकार है वो नहीं मिलेंगे? उनको क्यों नहीं मिट्टी में मिला दिया."
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान अतीक अहमद कई बार रोया है. उनसे कहा कि अब तो हम मिट्टी में मिल गए हैं. सब मेरी गलती है,असद की कोई गलती नही थी. अतीक ने कहा कि दुनिाय का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू हो गई है. पहले दौर की पूछताछ रात करीब दो बजे शुरू हुई थी. जिसके बाद लगभग सात घंटे तक लगातार पूछताछ हुई.
माफिया अतीक अहमद के घर के पास भी महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी रखने का निर्देश दिया गया है.
शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर खाका तैयार कर लिया है. इसके लिए पुलिस कई प्लान पर काम कर रही है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
सूत्रों के अनुसार प्रयागराज में पुलिस ने शाइस्ता परवीन की गिरफ्तार के लिए पुख्ता तैयारी कर ली है. इसके लिए पुलिस और एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर काम हो रहा है.
शूटर गुलाम के भाई राहिल ने कहा- सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है. उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते. हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे.
गुलाम का शव लेने के सवाल पर मां खुशनुदा ने कहा- मैं शव को नहीं लूंगी. उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती. मैं अपनी ज़िम्मेदारी लेती हूं कि हम नहीं लेंगे.
शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा- जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह ज़िंदगी भर याद रखेंगे. हमारे हिसाब से (UP-STF) गलत नहीं किया. तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें?
शूटर गुलाम के झांसी में एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसकी मां खुशनुदा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यूपीएसटीएफ ने कुछ गलत नहीं किया है. गुलाम की मां ने कहा कि हम उसकी पत्नी को मना नहीं कर सकते लेकिन हम शव नहीं लेंगे.
प्रयागराज पुलिस अभी अतीक और अशरफ से उमेश पाल शूटआउट केस में पूछताछ कर रही है. लिहाजा इस मामले में डीएम अपने स्तर से पैरोल नहीं दे सकते हैं. अंबेडकर जयंती की वजह से आज कोर्ट में छुट्टी है.
असद ने पिछले साल 12वीं पास करने के बाद विदेश की कई यूनिवर्सिटीज में एडमीशन आवेदन किया. उसने बर्मिंघम समेत सात यूनिवर्सिटीज में एडमीशन के लिए आवेदन किया था.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में उमेश पाल के घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. कल झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया था. एनकाउंटर के बाद आज उसका शव झांसी से प्रयागराज आएगा.
अतीक अहमद का बेटा असद पढ़ने में होनहार था. उसके 12वीं में 85 फीसदी नंबर आए थे. उसका सपना विदेश जाकर पढ़ाई करने का था. इसके लिए उसने दूसरे देशों की यूनिवर्सटीज में आवेदन दिया था.
सूत्रों का दावा है कि अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता की बात मानी है. इतना ही नहीं उसने यह भी कबूला कि सभी को सिम और मोबाइल दिलाए गए थे. उसने पुलिस के सामने यह भी कबूल किया कि उसके भाई और पूर्व विधायक अशरफ को जेल में मोबाइल दिलाया गया था.
बेटे असद के जनाजे में माफिया अतीक अहमद शामिल नहीं हो पाएगा. इसके लिए माफिया अतीक अहमद की फरियाद डीएम के यहां भी दाखिल नहीं हो सकेगी. दरअसल, डीएम को सिर्फ न्यायिक हिरासत में जेल में रह रहे लोगों को ही विशेष परिस्थितियों में अधिकतम 72 घंटे तक की पैरोल देने का अधिकार है.
असद का गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर हुआ था. जिसके बाद अतीक अहमद के परिजन शव लेने झांसी जाने वाले थे. लेकिन असद के नाना हारून और मौसा उस्मान बीच रास्ते में रुक गए हैं. परिवार वालों का कहना है कि झांसी जाने पर पुलिस इस केस में उन पर भी शिकंजा कस सकती है.
पूछताछ के दौरान अतीक ने कई बार कहा कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है. इस दौरान अतीक ने कई बार पानी मांगकर पिया. रात भर चली पूछताछ के दौरान अतीक कई बार वॉशरूम भी गया.
अतीक अहमद और उसके भाई असद को अलग-अलग रखकर पुलिस द्वारा ये पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर रात भर रोता रहा. पूछताछ करने वाली पुलिस टीम से कई बार कहा- मेरा सब कुछ मिट्टी में मिल गया.
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से रात करीब एक बजे पूछताछ शुरू हुई थी. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ का पहला दौर सुबह करीब साढ़े आठ बजे खत्म हुआ. कुछ देर के आराम के बाद अब दूसरी टीम पूछताछ करेंगी.
उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पहले राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है. पहले राउंड में तकरीबन साढ़े सात घंटे तक पूछताछ हुई है.
असद एनकाउंटर पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "बलिया में जो मुख्यमंत्री के स्वजातीय लोगों ने यादव जाति के नौजवान की जान लेली, क्या उनको मिट्टी में मिलाएंगे? अपने स्वजातीय अपराधियों पर मेहरबान मुख्यमंत्री बताए! बलिया में मारे गए हेमंत यादव के हत्यारों का कब होगा एनकाउंटर?"
अतीक अहमद के परिजनों अभी तक झांसी नहीं पहुंचे हैं. झांसी पुलिस 8-9 बजे तक कर परिजनों का इंतजार कर सकती है. इसके बाद झांसी पुलिस द्वारा प्रयागराज पुलिस को शव सौंप दिया जा सकता है. आज जूमे का दिन होने के चलते संवेदनशीलता बरती जा रही है.
झांसी पुलिस शूटर गुलाम के परिजनों का इंतजार कर रही है. फिलहाल झांसी पुलिस से किसी भी परिजनों ने संपर्क नहीं किया है. बता दें कि कल झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में असद और गुलाम मारे गए थे.
असद के नाना और मौसा कुछ देर में अपने वकील के साथ झांसी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच सकते हैं. झांसी पुलिस असद के परिजनों का इंतजार कर रही है.
अतीक अहमद के बेटे असद के साथ एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम की पत्नी झांसी जा सकती हैं. वो पति गुलाम के शव को क्लेम करेंगी. गुलाम के भाई और मां ने पहले ही शव लेने से इनकार कर दिया है.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम को गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर शेयर किए जा रहे हैं. इसमें पहला वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ का है. जबकि दूसरा वीडियो सिद्धू मुसेवाला के पिता का है.
अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद अब समाजवादी पार्टी की 'देश बचाओ, देश बनाओ' यात्रा स्थगित हो गयी है. सपा की इस यात्रा की शुरूआत प्रयागराज से होनी थी.
‘मिट्टी में मिला दूंगा’ यह हैशटैग काफी समय से ट्रेंड में शीर्ष पर था. लोगों ने इसके जरिए योगी आदित्यनाथ की माफिया के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया. देर शाम तक ट्वीट पर कई हजार लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. असद और गुलाम की कथित मुठभेड़ में मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई और हैशटैग भी ट्रेंड करने लगे. इनमें ‘एनकाउंटर’, ‘अतीक अहमद’ ,‘यूपी पुलिस’, ‘यूपी एसटीएफ’, ‘गुड्डू मुस्लिम’, ‘असद अहमद’, ‘बाबा’, ‘विकास दुबे’ जैसे हैशटैग पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं.
उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ द्वारा झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ट्विटर पर हैशटैग ‘मिट्टी में मिला दूंगा’ ट्रेंड करने लगा. एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं को प्रयागराज में पाल की हत्या के एक दिन बाद 25 फरवरी को राज्य विधानसभा में दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वह बयान याद आ गया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.’’
अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है. दोनों का पोस्टमार्टम देर रात्रि 2 बजकर 10 मिनट पर खत्म हुआ. बता दें कि असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर कल झांसी में यूपी एसटीएफ ने किया था.
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने एसटीएफ को 51 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है.
प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अपनी कस्टडी में लिया. दोनों से पुलिस लाइंस में रखकर पूछताछ की जाएगी. नैनी जेल से अतीक और अशरफ को अपने साथ लेकर पुलिस निकली चुकी है. पुलिस लाइंस में रखकर इन दोनों से पूछताछ की जाएगी, 17 अप्रैल को शाम 4:00 बजे तक पुलिस की कस्टडी में अशरफ और अतीक रहेंगे.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. आदित्य यादव ने कहा कि उसका एनकाउंटर करके कहीं ना कहीं भय का माहौल बनाना चाहते हैं. एक धर्म विशेष के आधार पर माहौल खराब करना चाहते हैं और आप यह दिखाना चाहते हैं.
यूपी एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया. इस टीम में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे.
एनकाउंटर में शामिल एसटीएफ टीम
- नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक
- विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक
- अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक
- ज्ञानेन्द्र कुमार राय, निरीक्षक
- विनय तिवारी, उप निरीक्षक
- मुख्य आरक्षी पंकज तिवारी
- मुख्य आरक्षी सोनू यादव
- मुख्य आरक्षी सुशील कुमार
- मुख्य आरक्षी सुनील कुमार
- मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह
- कमांडो अरविन्द कुमार
- कमांडो दिलीप कुमार
माफिया अतीक अहमद बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. असद के शव को उसके नाना हारून और मौसा डॉक्टर उस्मान लेने के लिए झांसी जाएंगे. कानूनी पेंच के चलते अतीक को कोर्ट से मंजूरी नहीं मिली है. असद का शव किसी करीबी को सुपुर्द किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार के पार पहुंचे हैं. यहां पर 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 575 नए मामले सामने आए हैं और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2094 पहुंची है. लखनऊ में 24 घंटे के दौरान 69 नए केस आए हैं और अब कुल एक्टिव केस 414 हुए हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे के दौरान 114 नए केस और गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान 108 नए केस सामने आए हैं.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि जो भागकर जाएगा और कानून से बचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर झांसी में कार्रवाई हुई तो मैं पुलिस को बधाई देना चाहता हूं. जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज थे, जो लोग कानून से बचने की कोशिश कर रहे थे और जिन्होंने ऐसी कार्रवाई की कि पुलिस को गोली चलानी पड़ी और उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई, तो ये तो पुलिस की कार्रवाई में होता है.
अतीक अहमद के सास ससुर जाएंगे असद का शव लेने झांसी जाएंगे, वहीं असद का एक मामा भी माता-पिता के साथ झांसी जाएगा. प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया जाएगा, वहीं शूटर गुलाम की मां ने बेटे का शव लेने से मना किया है और वह बेटे गुलाम का चेहरा भी नहीं देखेंगी. वहीं गुलाम के भाई राहिल हसन और उनका परिवार भी ना तो शव लेने जाएगा और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होगा. गुलाम की पत्नी और ससुराल के लोग झांसी जा सकते हैं, हालांकि वह लोग किसी के संपर्क में अभी नहीं है.
माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें फिर बढ़ गई है, माना जा रहा है कि वह बेटे असद के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सकता है. यूपी की अदालतों में कल अंबेडकर जयंती की छुट्टी रहेगी, इसके लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने थोड़ी देर पहले आदेश जारी किया है. कोर्ट में छुट्टी होने से अतीक अहमद और अशरफ की अर्जी अब कल कोर्ट में दाखिल नहीं हो सकेगी. वहीं बेटे असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कुछ घंटे की पैरोल चाहता था अतीक अहमद. कल कोर्ट में सिर्फ रिमांड मजिस्ट्रेट ही बैठेंगे और अतीक के वकील अब नए सिरे से इसकी रणनीति तय कर रहे हैं. छुट्टी की वजह से कल कोर्ट के बजाय डीएम के यहां दाखिल की जा सकती है अर्जी. डीएम को यह अधिकार होता है कि वह विशेष परिस्थितियों में किसी को कुछ नियत समय के लिए पैरोल दे सके, इसलिए अतीक के वकील कल डीएम के यहां अर्जी दाखिल करने की तैयारी में है. डीएम से अतीक और अशरफ को असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 2 घंटे की पैरोल दिए जाने की अपील की जा सकती है.
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद और गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत से रायबरेली के शहीद सिपाही की मां और बहन निहायत खुश हैं. दोनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी जल्दी इंसाफ मिल जाएगा. हालांकि मां को अभी भी हत्याकांड के साजिशकर्ता माफिया अतीक और अशरफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का इंतज़ार है.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि जो भागकर जाएगा और कानून से बचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. अगर झांसी में कार्रवाई हुई तो मैं पुलिस को बधाई देना चाहता हूं. जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज थे, जो लोग कानून से बचने की कोशिश कर रहे थे और जिन्होंने ऐसी कार्रवाई की कि पुलिस को गोली चलानी पड़ी और उस दौरान उनकी मृत्यु हो गई, तो ये तो पुलिस की कार्रवाई में होता है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यूपी में BJP की सरकार है. जहां BJP है वहां कानून का राज़ है. अपराधियों के साथ जैसा बर्ताव होना चाहिए, उसमें कंजूसी नहीं बरती जाती. ये घोषित अपराधी थे, उमेश पाल हत्याकांड में इनका नाम था. ये भाग रहे थे जिस दौरान मुठभेड़ हुई और इनका एनकाउंटर हो गया इसके लिए यूपी पुलिस बधाई की पात्र है.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खरगोन में कहा कि आज हम मध्य प्रदेश में हैं और कुछ समय पहले यहीं से एक गाड़ी गई थी और यूपी में पलट गई थी. तब सभी ने सवाल उठाए थे कि गाड़ी कैसे पलट गई? यूपी फेक एनकाउंटर का प्रदेश बन गया है. अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर रखकर सरकार के दबाव में यह सब कर रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा. अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा. अतीक जमीन पर बैठ गया. कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे. इस दौरान कोर्ट में मौजूद अशरफ ने अतीक को संभाला.
माफिया अतीक अहमद पर कोर्ट के बाहर वकीलों ने जूतें फेंके, साथ ही नारेबाजी की. कोर्ट में बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक अहमद बेहोश हो गया. अतीक अहमद ने अशरफ को कोर्ट में अपने पास बैठाया और कहा कि अशरफ ने रोजा रखा है. वकीलों के गुस्से को देखते हुए अतीक और अशरफ को आरएफ की सुरक्षा के बीच सुरक्षित निकाला गया. पुलिस दोनों को एक ही प्रिजन वैन में बैठाकर नैनी सेंट्रल जेल ले गई.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अगले 24 घंटे में पुलिस में सरेंडर कर सकती है. शाइस्ता वकीलों के जरिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकती है. बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर करने की फिराक में है.
प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में ये कहकर रिमांड मांगा है कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था. ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे. रिमांड के दौरान अतीक पुलिस को वो हथियार बरामद करा सकता है.
Atiq Ahmad Son: सीएम योगी आदित्यनाथ ने असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल अफसरों को बधाई दी है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसपर सवाल उठाए हैं. कोर्ट परिसर में अतीक अहदम पर बोतल भी फेंकी गई.
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में जश्न का माहौल है. देश की जनता की तरफ से यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को बधाई. समाजवादी पार्टी द्वारा पोषित सभी माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा. प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था रामराज्य का सूचक है, आने वाले समय में सपा का सूपड़ा साफ होना तय है.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम (भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे. इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो. ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो.
प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ साजिशकर्ता के तौर पर पर्याप्त सबूत मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस ने कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी.
प्रशांत कुमार ने कहा कि आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई. इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई. अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए. सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है. भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आगे भी अपराध और अपराधियों के प्रति जो शासन के निर्देश हैं उसका अनुपालन एसटीएफ और सिविल पुलिस करेगी. जो भी उपलब्धियां होंगी हम समय-समय पर शेयर करेंगे. मैं व्यक्तिगत रूप से हमारे एसटीएफ के साथियों को बधाई देता हूं. जिन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में शामिल लोगों की शासन की ओर प्रशंशा की गई और धन्यवाद दिया गया है.
उमेश हत्याकांड के बाद असद और गुलाम बाइक पर बैठ कर कानपुर पहुंचे. कानपुर से बस में बैठकर असद और गुलाम नोएडा DND पहुंचे. फिर DND पर दोनों उतरे और वहां पहले से मौजूद कुछ लोग ने दोनों को ऑटो में बैठाकर दिल्ली के संगम विहार पहुंचे. दिल्ली के संगम विहार में असद और गुलाम 15 दिन रुके और दिल्ली से असद और गुलाम अजमेर गए, अजमेर में कुछ दिन रुके. फिर अजमेर से दोनों झांसी पहुंचे थे और झांसी में दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर अमिताभ यश ने आगे कहा कि यह यूपी पुलिस और STF के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि आज काफी मेहनत के बाद एसटीएफ की टीम ने इन्हें ट्रैक डाउन करने में सफलता प्राप्त की. हमें पहले से पता था कि इनके पास हथियार हैं, एसटीएफ टीम पूरी तैयारी के साथ थी. झांसी में आज के एनकाउंटर में असद और गुलाम मारे गए हैं. ऐसे व्यक्ति जो एक गवाह था जिसे सुरक्षा मिली थी उसे इन दोनों ने मारा था. पूरे देश ने सीसीटीवी के जरिए इस घटना को देखा था.
यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया. उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया. 40 राउंड की फायरिंग के बाद दोनों ढेर हुए.
यूपी सीएमओ ने बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. इस पूरे मामले पर सीएम के सामने रिपोर्ट रखी गई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि इस प्रकार के अपराध करने वाले के लिए संदेश गया है कि यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. अगर यहां अपराध करोगे तो कोई बचा नहीं पाएगा. सजा भुगतनी पड़ेगी. जब पुलिस पकड़ने जाएगी और पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है और दोनों हत्यारे मुठभेड़ में ढेर हैं.
असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है. उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई. इंसाफ हुआ है. पुलिस ने बहुत सहयोग किया.
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं STF टीम को बधाई देता हूं. जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है.
बैकग्राउंड
Shahjahanpur Road Accident Highlights: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में फ़रार चल रहे माफ़िया अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साथ ही यह एनकांउटर झांसी (Jhansi) में किया गया. एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि असद, शूटर गुलाम मोहम्मद दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे. साथ ही दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ एसटीएफ ने दावा किया है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.
एसटीएफ ने बताया कि जब दोनों की घेराबंदी की जा रही थी, उस दौरान असद अहमद और गुलाम मोहम्मद फायरिंग करने लगे. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों पर गोली चला दी. वहीं एसटीएफ के एडीजी ने इस एनकाउंटर को बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि हमारी टीम इन दोनों के पीछे पिछले डेढ़ महीने से लगी हुई थी.
वहीं दूसरी ओर एनकांउटर की खबर के बाद अतीक अहमद को एक बड़ा झटका लगा है और वह प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर बैठ गया. साथ ही सूचना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई है और अतीक की आंख से आंसू गिर रहे हैं. साथ ही एनकाउंटर के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी एसटीएफ की सराहना की है.
पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि दोनों मृतकों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं. असद 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ था. मुठभेड़ उस दिन हुई जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -