Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल सपा राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने उमेश पाल शूटआउट के बाद अतीक के बेटे असद और गुलाम की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस और सरकार अपना काम कर रही है. उन्हें जो करना चाहिए, वह कर रहे हैं. मुझे लगता है उन्हें अपने हिसाब से काम करना चाहिए, पुलिस जो कानून प्रदत्त है, जो उनके अधिकार हैं, उसी के तहत वह काम कर रहे हैं.


सरकार कह रही है कि हम गुंडाराज खत्म कर देंगे. इस सवाल पर सपा राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि सरकार कह जरूर रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई बार विधानसभा और बाहर भी कहा है कि यूपी के टॉप टेन माफियाओं की सूची योगी आदित्यनाथ को जारी करनी चाहिए ताकि जनता सच जान सके, माफिया कौन है, कितने बचे हैं, लेकिन आज तक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूची जारी करने का काम नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि आज जनता अपने मत के लिए जागरूक हो चुकी है. 2022 में कौशांबी में दिखाने का काम भी किया है.


'बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है'
सपा राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मुझे लगता है कि जो भी चुनाव आएंगे, इसमें समाजवादी पार्टी को जिताने का काम करेंगे, ऐसा उत्साह यहां पर नजर आ रहा है. बीजेपी भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रही है, इस सवाल पर सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दिखावा कर रही है. बीजेपी बाबा साहब के संविधान को समाप्त करने की ओर चल रही है और बाबा साहब द्वारा प्रदत्त जो आरक्षण है, उसे भी एक-एक कर समाप्त करने की ओर चल रही है. वह बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को मात्र दिखावा करने के लिए मना रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ में मायावती ने चला मुस्लिम कार्ड, मेयर पद पर बसपा ने इन्हें दिया टिकट