Asad Ahmed Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम मोहम्मद (Shooter ghulam) एनकाउंटर (Encounter) में मारे गए हैं, यूपी के झांसी (Jhansi) में पुलिस ने दोनों का एनकाउंटर किया. जिसके बाद अब इस मामले में झांसी के थाना बड़ागांव में तीन एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई हैं. ये तीनों एफआईआर यूपी एसटीएफ (UP STF) की तरफ से दर्ज कराई गई हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट (Arms Act) से लेकर हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल हैं. 


झांसी के बड़ागांव थाने में एसटीएफ की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. जो डीएसपी नवेंदु सिंह की तरफ से लिखाई गई हैं. पहली एफआईआर में क्राइम नं 74/23 में असद और शूटर गुलाम पर हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज की गई है. दूसरी एफआईआर 75/23 अतीक अहमद के बेटे असद से बरामद हुई पिस्टल के मामले में आर्म्स एक्ट में दर्ज हुई और तीसरी एफआईआर 76/23 मो गुलाम से बरामद हुई विदेशी पिस्टल और कारतूस के मामले में आर्म्स एक्ट में दर्ज हुई है.  


एफआईआर में दी गई ये जानकारी


असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद पर उमेश पाल हत्या मामले में 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसके बाद एसटीएफ ने दोनों को झांसी में घेर लिया और एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस एफआईआर के मुताबिक पुलिस को 13 अप्रैल को असद और गुलाम के झांसी के चिरगांव में होने की खबर मिली थी, और पता चला कि दोनों बाइक से परीछा डैम की तरफ जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेर लिया. पुलिस ने पहले उन्हें रुकने को कहा लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके बाद एसटीएफ की तरफ से 9 गोलियां चलाई गईं.


असद और गुलाम के एनकाउंटर में एसटीएफ ने नौ गोलियां चलाई, जिनमें सीओ नवेंदु सिंह ने दो गोली चलाई, सीओ विमल सिंह ने एक, इंस्पेक्टर अनिल सिंह और ज्ञानेंद्र राय ने एक-एक, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार और भूपेंद्र ने अपनी-अपनी पिस्टल से एक एक फायर किया. 


ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार