Asad Ahmed Encounter: असद के एनकाउंटर पर उठाया सवाल तो बोले मंत्री दानिश अंसारी- 'सपा सरकार में गुंडे चलाते थे थाना'
UP News: सपा और बसपा ने सरकार पर निकाय चुनाव जीतने के लिए फेक एनकाउंटर करने के आरोप लगाए हैं इस पर अब यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
UP Politics News: निकाय चुनाव (Nikay Chunav) से पहले भदोही (Bhadohi) जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों समेत पार्टी के कार्य़कर्ताओं संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) को उंगली नहीं करनी चाहिए बल्कि पुलिस का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सपा और बसपा सत्ता में थी तो प्रदेश में सभी थाने को अपराधी और माफिया ही चलाया करते थे.
दानिश अंसारी ने निकाय चुनाव में बीजेपी के जीतने का दावा किया है. जनता सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ है. जनपद में सकारात्मक माहौल देखने को मिला है हमें यकीन है भदोही जनपद में नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद पर बीजेपी का कमल खिलेगा और सभी प्रत्याशी जीत दर्ज़ करेंगे. माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फर्जी एनकाउंटर करार दिया है. इस पर दानिश अंसारी ने कहा कि अपराधी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है तो किसी भी दल को उसका सहयोग करना चाहिए. आज उत्तर प्रदेश अपराध में जीरो टॉलरेंस के रूप में जाना जाता है. उत्तर प्रदेश उद्योग को आगे बढ़ाने के रूप में जाना जाता है. उत्तर प्रदेश के अंदर आम जनता के अंदर सुरक्षा का भाव इसलिए है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधियों के ऊपर लगाम लगाने का काम किया है.
फेक एनकाउंटर के आरोप लगने पर दानिश अंसारी ने दिया जवाब
अखिलेश और मायावती ने यह दावा किया था कि निकाय चुनाव जीतने के लिए बीजेपी सरकार फेक एनकाउंटर करवा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री दानिश ने कहा कि सपा और बसपा ने हमेशा अपराध को पोषित करने का काम किया और अपराध को बढ़ावा देने का काम किया है और इनकी राजनीति अपराध के इर्द-गिर्द चलती है. मंत्री ने कहा कि जब सपा बसपा के लोग सत्ता में आते है तो हम सभी लोग जानते हैं कि प्रदेश में थाने अपराधी लोग ही संचालित करते थे. लेकिन आज हमने उत्तर प्रदेश में एक सुरक्षित माहौल कायम किया है. आज उत्तर प्रदेश के लोगों को कानून-व्यवस्था पर भरोसा है.
य़े भी पढ़ें-