Asad Ahmed Funeral: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस अब तक इन दोनों से 23 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान अतीक कई बार पुलिस के सामने अपने बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के अंतिम संस्कार में जाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा और अपने परिवार के लिए रहम की भीख मांगता रहा. इस दौरान अतीक अहमद की तबीयत भी बिगड़ गई. जिसके बाद उसे रात को अस्पताल भी ले जाना पड़ा. 


असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद अतीक अहमद बुरी रह टूट गया है. वो लगातार उसकी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बता रहा है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस जब उससे पूछताछ कर रही थी, तब भी वो बार-बार पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता दिखाई दिया और अपने परिवार के लिए रहम की भीख मांगता रहा. वो पुलिस वालों से अपने बेटे के जनाजे में जाने की मिन्नतें करता रहा, जब पुलिस वालों ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है तो उसने कहा कि वो बहुत बदनसीब बाप है.


रात में बिगड़ी अतीक अहमद की तबीयत 


इस दौरान शुक्रवार रात को अतीक अहमद की तबियत भी बिगड़ गई, जिसके बाद अतीक और अशरफ दोनों को रात 10 बजे ही प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लाया गया. अतीक का भाई अशरफ इस दौरान उसे संभालता हुआ दिखाई दिया. उसने अतीक को सांत्वना देते हुए कहा कि 'अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले ली.' कभी मसलंद पर सोने वाले अतीक और उसके भाई अशरफ को शुक्रवार की रात बोरे पर बितानी पड़ी. केवल 3 घंटे ही दोनों को सोने दिया गया. 


दाल-रोटी खाकर तोड़ा रोजा 


सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद ने धूमनगंज थाने के मेस की दाल रोटी खाकर रोजा तोड़ा. वहीं अशरफ ने चाय पीकर अपना रोजा तोड़ा. बेटे की मौत से दुखी अतीक अहमद ने खाना खाने से ही मना कर दिया था. भाई अशरफ ने अतीक की खराब सेहत और दवाएं खाने का हवाला दिया. इसके बाद अतीक ने दाल रोटी खाकर दवाएं खाई. खबर के मुताबिक पुलिस पूछताछ में अतीक ने इस बात को स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई लेता रहा है और अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: 44 साल में अतीक अहमद का कैसे बना सियासी कनेक्शन से खौफ का खेल? पढ़े यहां