Atiq Ahmed Son Funeral: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर के बाद उसका अंतिम संस्कार शनिवार को प्रयागराज में कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद बेटे असद के जनाजे में शामिल नहीं होने पर बेहद गमजदा है. जिसके बाद माफिया अतीक अहमद लॉकअप के अंदर बोरे पर ही लेट गया है. साथ ही अतीक अहमद ने कहा कि बेटे के जनाजे में शामिल होना मेरा अधिकार था, अल्लाह सब कुछ देख रहा है, किसी को माफ़ नही करेगा. अतीक अहमद ने कहा कि मेरे पूरे परिवार को तुम सब खत्म करना चाहते हो.


माफिया अतीक अहमद बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार के बाद लॉकअप में विक्षिप्त जैसी हरकत कर रहा है. बता दें कि शनिवार को असद अहमद का अंतिम संस्कार प्रयागराज के कसारी-मसारी में किया गया, जिसमें 25 से 30 लोग शामिल हुए. इस दौरान असद अहमद की बुआ समेत परिवार के कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान मौके पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उसको सुपुर्द-ए-खाक किया गया और ड्रोन से निगरानी की गई. वहीं कब्रिस्तान में मीडिया की  एंट्री भी रोक दी गई.


बेटे के अंतिम संस्कार के बाद अतीक अहमद गमजदा


इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के शव को झांसी से प्रयागराज लाया गया था. गुलाम का शव उसका साला नूर आलम लेने पहुंचा. अतीक अहमद ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट का समय शुरू होने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया. अतीक, अशरफ और अली अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. वहीं असद की मां शाइस्ता परवीन भी अपने बेटे को आखिरी समय में नहीं देख पाईं. यही वजह है कि बेटे के अंतिम संस्कार के बाद अतीक अहमद गमजदा है और कह रहा है कि मेरे पूरे परिवार को तुम सब खत्म करना चाहते हो.


यह भी पढ़ें:-


Asad Ahmed Funeral: कड़ी सुरक्षा में सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद अहमद, ड्रोन से की गई निगरानी