Atiq Ahmed Son Funeral: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad Ahmed) को शनिवार को प्रयागराज (Prayagraj) के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. इस दौरान यहां कुछ महिलाएं देखी गईं. पुलिस ने कुछ महिलाओं को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन महिलाएं नहीं रूकीं. सूत्रों के मुताबिक चार से पांच महिलाएं हैं. सभी महिलाएं बुर्के में थीं. बाद में महिला पुलिस ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की गई. आशंका जताई जा रही थी महिलाओं में से कोई एक असद की मां और वॉन्टेड आरोपी शाइस्ता परवीन हो सकती है. हालांकि कब्रिस्तान की मस्जिद में छिपी हुई महिलाओं में शाइस्ता परवीन नहीं थी. अतीक की बहन शाहीन उनकी बेटी और तीन रिश्तेदार महिलाएं थी. पुलिस ने डेढ़ घंटे की पड़ताल के बाद सभी को वापस जाने दिया.


महिलाओं को लिया गया हिरासत


इससे पहले एक महिला मेन गेट से गई थी, उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई थी. उन्होंने खुद को बुआ बताया था. कब्रिस्तान में महिलाओं के देखे जाने के बाद सवाल ये भी उठ रहा थे  कि क्या इन महिलाओं में शाइस्ता परवीन भी शामिल भी. हालांकि इस सवाल का जवाब जांच के बाद मिल गया. जांच के बाद पता चला कि शाइस्ता परवीन मौके पर नहीं आई थी.


 असद को किया गया सुपुर्द-ए-खाक


अतीक अहमद के बेटे असद को  कसारी-मसारी कब्रीस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया. उसके अतिंम संस्कार में 25 से 30 लोग शामिल हुए. इस दौरान उसकी बुआ समेत परिवार के कुछ अन्य लोग मौजूद थे. अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया. ना ही उसकी मां शाइस्ता परवीर उसके जनाजे में शामिल हो पाई. बता दें गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके बाद दोनों के शवों को प्रयागराज से झांसी लाया गया. बता दें ये दोनों ही उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार चल रहे थे. 


Asad Ahmad Encounter: 'पुलिस भी आत्मरक्षा में गोली चलाएगी', असद के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश-मायावती पर केंद्रीय मंत्री का निशाना