UP Politics: उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोश्त के नाम पर मुसलमानों की लिंचिंग हो रही है. साथ ही शोकल अली ने बीजेपी (BJP) पर भी निशाना साधा है. 


शौकत अली ने कहा, "गोश्त के नाम पर मुसलमानों की लिंचिंग हो रही है. मुसलमानों के इलाकों में बैंक एटीएम ब्लैक लिस्ट किये जाते हैं, हमे पीने का साफ पानी भी नहीं दिया जाता और हमारे इलाको में अच्छे स्कूल भी नहीं खोले जाते हैं. हमारी दाढ़ी टोपी को निशाना बनाया जाता है. बीजेपी की सरकार बनती है तो लिंचिंग अब्दुल की होती है."


UP Politics: चाचा शिवपाल पर CBI जांच की बात पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'कोई नेता नहीं बचेगा'


बीजेपी पर क्या कहा?
शौकत अली ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "हमें बीजेपी की बी टीम कहा जाता है. बीजेपी की बी टीम कोई दलित या हिंदू भाई नहीं कहता है, बल्कि वह मुसलमान भाई है जो सपा और कांग्रेस में चपरासी हैं या बसपा में दलाल हैं." दरअसल, शौकत अली यूपी में आने वाले निकाय चुनावों के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. जनसभा के दौरान वे इसी तरह के विवादित बयान दे रहे हैं. जिससे मुस्लिम मतदाताओं से आने वाले चुनाव में एआईएमआईएम को वोट करने की अपील कर रहे हैं.


बता दें कि यूपी में जल्द ही निकाय चुनाव का एलान हो चुका है. बीजेपी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. हर जिले में एक बड़े नेता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीएसपी और सपा ने भी यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यूपी नगर निकाय चुनाव का एलान हो सकता है. वहीं एआईएमआईएम ने भी इस चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है.