असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर AIMIM चीफ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को सिक्योरिटी दीजिए जिन्हें गोश्त के नाम पर मार दिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.


ओवैसी ने कहा, 'मैं पसंद नहीं करता कि लोग बंदूक लेकर मेरे साथ चलें. सिक्योरिटी दीजिए जिन्हें गोश्त के नाम पर मार दिया जाता है. मैं ए कैटेगरी का हूं. अगर कोई ये सोच रहा है कि गोली चलाने से असदुद्दीन ओवैसी की हिम्मत टूट जायेगी तो वो ओवैसी को नहीं जानता.'


यूपी के हसनपुरा में चुनावी रैली के दौरान ओवैसी ने कहा, ''ओवैसी की जान की कीमत पीलू से बढ़कर नहीं है, रगवर से बढ़कर नहीं है, अखलाक से बढ़कर नहीं है. अगर आप सेफ रहेंगे तो ओवैसी सेफ रहेगा. आप मुझे सिक्योरिटी मत दो, फायदा नहीं है. उन लोगों को सुरक्षा दीजिए जिन्हें गोश्त के नाम पर मार दिया जाता है.''


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, ''आज ससंद में गृहमंत्री ने कहा कि मुझे जेड सिक्योरिटी ले लेनी चाहिए, लेकिन मेरी जान की कीमत उन 22 लोगों से बढ़कर नहीं है जो सीएए प्रोटेस्ट के दौरान चली गईं. मुझे अपने आस पास हथियार लेकर खड़े लोग पसंद नहीं हैं. मैं आजाद हूं और आजाद रहना चाहता हूं.''



उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बाबा ने कहा कि 70 लाख नौकरियां देंगे लेकिन नौकरियां कहां हैं? आज उत्तप्रदेश में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग बेराजगार हैं.'


आज राज्यसभा में गृहमंत्री ने क्या कहा


आज गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में ओवैसी पर हुए हमले की जानकारी देते हुए कहा कि ओवैसी का हापुड़ ज़िले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी.। घटना के बाद वे सुरक्षित दिल्ली पहुंचे त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, उनके पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई. फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है.


गृहमंत्री ने आगे कहा, ''ओवैसी की जान को आगे भी खतरा हो सकता है हमारी अपील है कि वो Z प्लस सिक्योरिटी ले लें.''


ये भी पढ़ें :-


धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- अपमानजनक बयान नहीं करते हिंदू विचारधारा का प्रतिनिधित्व


यूपी चुनाव के लिए BJP ने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार