Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाला शख्स कौन? पुलिस ने दी जानकारी
Asaduddin Owaisi News: बीते दिन AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी के ऊपर दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उसमें से एक युवक सहारनपुर जनपद का रहने वाला है.
Attack on Asaduddin Owaisi : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर बीते कल हापुड़ के टोल प्लाजा पर दो युवकों ने उनकी गाड़ी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ओवैसी के ऊपर फायरिंग करने वालों में एक युवक सहारनपुर जनपद का रहने वाला है, जिसका नाम शुभम बताया जा रहा है. शुभम सहारनपुर के नकुड थाना क्षेत्र के गांव सापला बेगमपुर का रहने वाला है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त शुभम के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है.
एसपी सिटी अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल हापुड़ में दो युवकों द्वारा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की, जिनमें से एक युवक ने पुलिस को आत्मसमर्पण किया जो कि सहारनपुर जनपद का रहने वाला है. साथ ही अभियुक्त अपने गांव में कम रहता है और कभी-कभी गांव में आता है. इसके बारे में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
जानें क्या था पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को हापुड़ में ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना हुई थी. ओवैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे.इस घटना में कोई घायल नहीं हुए थे. दो हमलावरों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-