Asaduddin Owaisi News: 3 फरवरी को हापुड के छिजारसी टोल प्लाजा पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों सचिन शर्मा और शुभम को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी हथियार तस्कर आलिम को हापुड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आलिम मेरठ जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम नगलामठ का रहने वाला है. हथियार तस्करी में वह पहले भी जेल जा चुका है.


बता दें कि तीन फरवरी को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर मेरठ के किठौर से हापुड होते हुए दिल्ली लौटते समय छिजारसी टोल प्लाज़ा पर हमला हुआ था. उन्होंने ट्वीट कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि छिजारसी टोल प्लाज़ा पर उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थीं. 4 राउंड फायर हुए थे. गोली चलाने वाले 3-4 लोग बाइक पर सवार थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. गाड़ी पंक्चर हो गयी थी लेकिन वह दूसरी गाड़ी में बैठ कर निकल गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की थी, जिसके बाद आज पिलखुवा पुलिस ने हापुड CJM कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी की थी जिसमें न्यायालय द्वारा पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के लिए 24 घण्टे का रिमांड मिला था. आज देर शाम पुलिस ने आरोपी हथियार तश्कर आलिम को भी गिरफ्तार कर लिया.


हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


इस मामले में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा का कहना है कि 3 नवंबर को पिलखुवा थाना अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर दो हमलावरों सचिन और शुभम ने फायरिंग की थी जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया था. इस मामले में माननीय न्यायालय द्वारा 24 घंटे की रिमांड पर लेने के बाद सचिन ने तीसरे एक अन्य आरोपी मेरठ निवासी हथियार तस्कर आलिम का नाम बताया था. सचिन और शुभम की निशानदेही पर आलिम निवासी थाना मुंडाली जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. विधिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप


UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप