Asaduddin Owaisi Targetted On SP BJP: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दो चरण पूरे हो चुके हैं, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी रविवार को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोकी हुई है. यूपी के सियासी मैदान में ताल ठोक रहे AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी आज जालौन (Jalaun Seat) में जनसभा की और यहां पर वो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) पर जमकर बरसे. ओवैसी ने यहां बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) की जनाधिकार पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार किया.


मोदी-योगी पर बोले ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी ने जालौन में जनसभा को संबोधित किया. ओवैसी की ये सभा बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकारी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में माधोगढ़ विधानसभा के कोंच में थी. इस दौरान सपा और भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मैंने सर्वे कराया हुआ है. यूपी में सबसे ज्यादा कम पढ़े-लिखे लोग अल्पसंख्यक समाज के मुसलमान हैं. सबसे ज्यादा गरीब और बेरोजगार भी इसी समाज के लोग हैं. भाजपा का सबका साथ, सबका विकास का नारा भी झूठा है. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और योगी लंबी-लंबी छोड़ते हैं. लेकिन अब आपको उन्हें छोड़ना होगा.


सपा को भी आड़े हाथों लिया


इसके साथ ही ओवैसी ने सपा पर जोरदार हमला बोला और कहा कि इन्हें सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए लेकिन राज इनका परिवार ही करता है. इन सभी पार्टियों ने सिर्फ मुसलमानों को छलने का काम किया है. बीजेपी और सपा को वोट नहीं, सब लोग तलाक तलाक तलाक दो. ओवैसी ने कहा कि हम आपके शहर में मुसाफिर हैं आप दुआ करिए कि हमारे प्रत्याशी की जीत हो. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सिराथू में रिश्तों की अनूठी जंग, केशव प्रसाद मौर्य हैं बेटे तो पल्लवी भी कर रही हैं बहू होने का दावा


UP सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नोटिस वापस लिए, सुप्रीम कोर्ट को दी यह जानकारी