Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले पर सियासत गर्मा गई है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में हत्या करना आज भी जुर्म है. गौ रक्षकों के भेष में मुजरिमों की पुलिस रक्षा नहीं कर सकती है. ओवैसी ने सीएम योगी से इंसाफ करने की मांग की.
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला किया और अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इंसाफ की मांग की. उन्होंने सीएम योगी संबोधित करते हुए कहा कि 'इंसान का क़त्ल करना भारत में अभी भी जुर्म है, चाहे फिर वो इंसान मुसलमान ही क्यों ना हो और उत्तर प्रदेश अभी भी भारत का हिस्सा है. यूपी पुलिस बस याद दिलाना चाहता था के आप पुलिस हैं. गौ रक्षकों के भेस में बेरोजगार मुजरिमों का कोई दल नहीं. इंसाफ करिए.'
सपा के पूर्व सांसद ने भी उठाए सवाल
वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने मॉब लिंचिंग की घटना पर आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर ये मान भी लिया जाए कि मृतक वहां गाय काट रहा था तब भी उसे सजा देने का हक कानून को है. भीड़ उसे पकड़ती और पुलिस को सौंप देती. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करती और कोर्ट उसे जेल भेज देती और फिर ये तय करती कि वो गुनहगार है या नहीं. अगर भीड़ इस तरह किसी को पीट-पीटकर मार डालती है तो कानून का राज कहां हैं?
दरअसल ये मामला मुरादाबाद में हुई मॉब लिंचिंग से जुड़ा है. जहां एक गौ तस्कर को कुछ लोगों ने गौवंश को काटते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ ने आरोपी को बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने देर रात मे ही पोस्टमार्टम कराकर पुलिस की कड़ी निगरानी में शव को सुपुर्द ए खाक करवाया. भाई की शिकायत पर मझोला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस ने मृतक के भाई की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं. मरने वाले का कोई आपराधिक इतिहास नही था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यूपी को मिलेगा एक और 700 किमी लंबा हाईवे, इन 15 जिलों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी, जल्द शुरू होगा काम