UP Election: आखिरी चरण की वोटिंग से पहले हुई राम और श्याम की एंट्री, जानिए- असदुद्दीन ओवैसी ने किसे दिए ये नाम?
UP Election: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज चंदौली (Chandauli) में जनसभा की और सपा-भाजपा पर अपनी भड़ास निकाली, उन्होंने कहा कि योगी और अखिलेश राम श्याम की जोड़ी हैं.
Asaduddin Owaisi In Chandauli: हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज चंदौली (Chandauli) में चुनाव प्रचार किया. चंदौली में आखिरी चरण में सात मार्च को मतदान होना है. ओवैसी ने अपने गठबंधन के समर्थन में वोट मांगे और विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से उनके काफिले पर हुए हमले का जिक्र किया और कहा कि "मौत जीवन में एक ही बार आती है, अल्लाह का अभी पैगाम है कि तुमको कुछ नहीं होगा."
सपा-भाजपा पर चुटकी ली
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी चंदौली में विरोधियों पर बरसे. इसके साथ ही उन्होंने सपा और भाजपा पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ, राम और श्याम की जोड़ी हैं. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश से जब लव जिहाद को लेकर सवाल किया जाता है तो वो कहते है कि हमें सुनाई नहीं दे रहा. ओवैसी ने कहा सुन लो अकलियत के लोगों जब ये सत्ता में नहीं है तब तुम्हारी बात नहीं सुन रहा तो जब सत्ता में आएगा तो क्या सुनेगा. अखिलेश को मुसलमान तभी याद आते हैं जब चुनाव आता है.
खुद पर हुए हमले को लेकर कही ये बात
ओवैसी ने यहां अपने काफिले पर हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा मौत जीवन में एक बार आती है. अल्लाह का अभी पैगाम है तुमको कुछ नही होगा. हमपर हमला करने वाले 4 नहीं 4 लाख भी गोलियां चलाओगे तो भी कुछ नही होगा.