Asaduddin Owaisi Car Attacked: यूपी में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब  AIMIM अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की गाड़ी पर हमला हो गया. हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की. गोली ओवैसी की गाड़ी के दरवाजे पर लगी. यह हमला तब हुआ, जब ओवैसी मेरठ से एक जनसंपर्क अभियान से दिल्ली लौट रहे थे. 


बता दें कि ओवैसी  की गाड़ी जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए खड़ी हुई, हमलावरों ने 3-4 राउंड फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले 2 लोग थे, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सचिन के तौर पर हुई है. वहीं AIMIM अध्यक्ष ने मीडिया के सामने पूरे हमले की कहानी बयां करते हुए बताया कि वे कैसे बचे?


औवैसी ने बताई हमले की पूरी कहानी


ओवैसी (Owaisi)  ने बताया, '' हमारा मेरठ और किठौर में पदयात्रा कार्यक्रम था. किठौर में पदयात्रा के बाद हम मीडिया से मुखातिब हुए. उसके बाद लंच किया, नमाज अदा की और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. लेकिन जब हम वहां से निकले और पिलखुआ के पास स्थित टोल गेट पर पहुंचे और गाड़ी की स्पीड धीमी हुई. इस दौरान धमाके की जोरदार आवाज आई. फिर दोबारा आवाज सुनाई दी. जब दूसरी बार आवाज आई तो हमारी गाड़ी ड्राइव कर  रहे यामीन भाई ने  कहा हमला हो रहा है. इसके बाद हमने सफारी को पुश किया और वहां से निकल गए. जब हम आगे निकल आए तो फिर एक आवाज आई, मेरे ख्याल से 3 से 4 राउंड फायरिंग हुई. हमारी गाड़ी के लेफ्ट के ऊपर की ओर दो होल के निशान हैं और एक निशान लेफ्ट साइड मडगार्ड के ऊपर है. हम जब गाड़ी से आगे बढ़े तो हमने सामने की गाड़ी को पुश किया लेकिन इस कारण राइट साइड का टायर पंक्चर हो गया.



हमलावर कर रहे थे रेकी


ओवैसी ने आगे बताया कि, “ इसके बाद हम एक फ्लाइओवर के पास गाड़ी रोककर दूसरी गाड़ी में सवार होकर दिल्ली आ गए. हमे लगता है कि ये लोग हमारी रेकी कर रहे थे, हमारा पीछा कर रहे थे. जब हमला हुआ उस दौरान हमारे पीछे मौतू फॉर्च्यूनर, जिसमें हमारे एक्स मेयर माजिद थे, उसके ड्राइवर ने एक शूटर पर गाड़ी चढ़ा दी थी. 2 शूटर थे जिनमें से एक ने लाल रंग की हूडी पहनी थी और दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट पहनी हुई थी. रेड हूडी वाले हमलावर के ऊपर गाड़ी चढ़ी थी और वह गिर गया था. इसके बाद सफेद जैकेट पहने हमलावर ने फॉर्च्यूनर पर गोली दागी. हम तब तक आगे निकल चुके थे. हमने गाड़ी पर लगी गोली की तस्वीर ली. बाद में हम दिल्ली आए. इसके बाद हमने एडिशनल एसपी से बात की. उन्होंने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. हमें बताया गया है कि हमलावर में एक सहारनपुर का रहने वाला है और एक नोएडा का है.'


जब तक अल्लाह जिंदा रखेगा, हम जिंदा रहेंगे- औवैसी


ओवैसी ने आगे कहा कि, “ मेरे ऊपर हमला करवाने वाले यदि ये सोचे बैठे हैं कि हम डरकर पीछे हट जाएंगे, तो हम बता दें कि ऐसा नहीं होगा. हम पहले दिन से ही ये कह रहे हैं कि जब तक हमको अल्लाह जिंदा रखेगा, हम जिंदा रहेंगे, जिस दिन वक्त आएगा चले जाएंगे. लेकिन इस तरह की बुजदिली की हरकतों से हमारे हौसले में कोई कमी नहीं आएगी बल्कि इंशाअल्लाह हमारी हिम्मत और बढ़ेगी. लेकिन ये कौन ताकते हैं जो यूपी में ऐसी हरकरतों को अंजाम दे रहे हैं, ये जनता जरूर देखना चाहेगी.’


गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में ये ओवैसी पर ये दूसरा हमला था, पिछले साल सितंबर में दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला हुआ था.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े, जानिए यहां


UP Election: चुनावों से पहले सुल्तानपुर में सपा प्रत्याशी पर कथित प्रेमिका ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूर्व विधायक अनूप संडा का ये मामला