वक्फ की जमीन पर बन रही संभल में पुलिस चौकी? ओवैसी के दावे से पहले प्रशासन ने दिया था ये जवाब
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बन रही है. अब इस पर दावा किया जा रहा है कि यह वक्फ की जमीन है. हैदराबाद से AIMIM के सांसद ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया है.
Sambhal Police Chowki: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर तेलंगाना के हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है. उनका दावा है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है. इससे पहले भी संभल में स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है.
सांसद ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं. यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है. यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है.
यूपी के महराजगंज में अवैध तरीके से गिराया था मकान, IAS अधिकारी समेत इन 26 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है। pic.twitter.com/7Qkwx5kCzR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
पुलिस ने क्या बोला था?
हालांकि बीते दिनों एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए संभल के एडिशनल एसपी श्रीशचंद ने कहा था कि कि पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन पर जो लोग आपत्ति जता रहे हैं और अपनी एवं वक्फ संपत्ति बता रहे हैं वो जमीन पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन से अलग है और किसी और जगह है.
जिस दिन से पुलिस चौकी का काम शुरू हुआ उसके पहले राजस्व विभाग के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करके उन्होंने पुलिस चौकी के लिए चिह्नित जमीन को सरकारी जमीन के रूप में दस्तावेजों में वेरिफाई करके हरि झंडी दे दी थी. जिसके बाद पुलिस चौकी के निर्माण का काम फिर से शुरू हो गया था.
संभल के एडिशनल एसपी ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी थी कि जामा मस्जिद के पास का एरिया काफी संवेदनशील है ऐसे में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत थी जिस कारण ठीक बाहर ही पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है.