Owaisi in Siddharthnagar: यूपी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar) में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां के शोहरतगढ़ में जनअधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के उम्मीदवार सरफराज अंसारी के लिए वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की गिरफ्तारी को लेकर निशाना साधा और कहा कि आज नवाब मलिक जेल में हैं लेकिन उसी सरकार के लोग बाहर घूम रहे हैं. इस बात को समझना जरूरी है.

  


सीएम को लेकर ओवैसी का फॉर्मूला


असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में यदि भागीदारी मोर्चा की सरकार बनती है तो पहले ढाई साल के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेगे और फिर ढाई साल के लिए दलित समाज से किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने 3 उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की भी बात कही जिनमें एक अल्पसंख्यक समाज से होगा दूसरा निषाद समाज और तीसरा ओबीसी समाज से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. ओवैसी की पार्टी यूपी में बाबू सिंह कुशवाहा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. 


ओवैसी ने लगाया बड़ा आरोप


ओवैसी ने कहा कि हम कुशवाहा के साथ मिलकर सामाजिक भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे है. आज हम देखते है कि आजम खां मंत्री थे, अखिलेश मुख्यमंत्री थे आजम जेल में है और अखिलेश यादव बाहर आजाद घूम रहे हैं. महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस के नवाब मलिक को आज जेल में भेज दिया गया. वो भी ऐसे इल्ज़ाम में मुकदमा लगाया गया कि जब वो कानून ही नही था. लेकिन नवाब मलिक जेल में है और उसी सरकार के लोग बाहर घूम रहे है. समझो इस बात को मेरे दोस्तों.  जब युवा पेपर देने जाता है तो पेपर लीक हो जाता है. जब युवा रोजगार की लड़ाई लड़ता है तो पुलिस के डंडे बरसते है. नौकरी मोदी जी नही देंगे तभी मोदी जी को आइडिया आया और बोल रहे है कि नौकरी का न पूछो, गोबर से पैसा कमाओ. 


ये भी पढ़ें-


UP Election: चार चरणों के बाद Smriti Irani का Amethi में बड़ा दावा, जीत को लेकर कही ये बात


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों का आरोप, तीन गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा है